बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता जीतने पर बजरंग दल के जिला संयोजक वतन मिश्रा का किया भव्य स्वागत।
सारणी। बजरंग दल के जिला संयोजक वतन मिश्रा जी का पावर वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता जो की मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आयोजित हुई इसमें सारे देश से करीब 300 खिलाड़ी आये थे
जिसमे सबसे बड़ा इनाम एक आल्टो कार थी जिसमें वतन मिश्रा ने 60kg बॉडीबिल्डिंग में 2nd स्थान मिला तथा फिटनेस मॉडल केटैगरी में 4th स्थान प्राप्त हुआ। प्रथम बार विजय हो कर सारणी आने पर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के पदाधिकारी नगर संयोजक निशांत भंडारे प्रखंड अध्यक्ष मधु जगदेव नगर मंत्री पारस आटनेरे एवं कार्यकर्ताओं द्वारा कॉलेज गेट बगडोना में बाजे गाजे के साथ पुष्प मालाएं पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया। एवं बगडोना मुख्य द्वार से रैली के रूप में शोभापुर शिव शक्ति आश्रम पहुंचे जहां ब्राह्मण समाज के युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष लक्ष्मी कांत पांडे एवं ब्राह्मण समाज की महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती कृतिका मिश्रा जी एवं ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। ब्राह्मण महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष कृतिका मिश्रा जी ने बताया कि उनका सुपुत्र रतन मिश्रा पहले भी मिस्टर एम पी एवं बहुत से बॉडी बिल्डिंग कंपटीशन जीत कर ब्राह्मण समाज का गौरव बढ़ा चुके है। बजरंग दल के आकाश वर्मा, विजय डेहरिया, आकाश गुजरे, मोती गुप्ता, ओमकार यादव ,दीपक त्रिपाठी ,दीपक भूमरकर, दीपक ठाकुर ,नवीन राज, सौरभ साहू, जय सिंदूर, संजय पचौरी, कृष्णा पवार, नरेश बिहारे,गोलू विश्वकर्मा, संजय धाड़से, संदीप बंजारे, तरुण धुर्वे, दयाराम पवार, चेतन डांगे, सोनू भारद्वाज स्याम ,आदि की उपस्थिति रही।