डामरीकृत सड़क निर्माण में गुणवत्ताहीन हो रहें कार्य:- गौतम नागले

RAKESH SONI

डामरीकृत सड़क निर्माण में गुणवत्ताहीन हो रहें कार्य:- गौतम नागले

सारणी।डामरीकृत सड़क निर्माण में गुणवत्ताहीन हो रहें कार्य को लेकर लोगो मे आक्रोश है कांग्रेस के युवाओ द्वारा विरोध प्रदर्शन कर मुख्य नगरपालिका अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया यूथ कांग्रेस के नगर अध्यक्ष गौतम नागले ने बताया की सारनी के 13 वाड़ों में डामरीकृत पेंच वर्क के तहत् अत्यन्त गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य किया जा रहा है। इंजीनियर एवं टाइम किपर की मिलीभगत से ठेकेदार को लाभ पहुँचाया जा रहा हैं, शासन को लाखों- करोड़ो रूपये की क्षति पहुँचाकर जनता के साथ अन्याय किया जा रहा हैं ।गौतम नागले ने कहां की अब तक निर्मित सभी स्थानों की डामरीकृत सड़क का निरिक्षण कर सड़क पर उचित गुणवत्तापूर्वक कार्य करने का निर्देश अभिलंब संबंधित ठेकेदार को दिया जायें । घटिया निर्माण के बाद भी इंजीनियर एवं टाइम किपर संबंधित कम्पनी को फायदा पहुंचाने का कार्य किया जा रहा हैं । मोटी कमिशन के चक्कर में आम जन के पैसो का दुरुपयोग किया जा रहा हैं हम यह मांग करते हैं की इसकी जांच कर इंजीनियर के विरुद्ध कार्रवाई कर तत्काल इन्हे हटाया जायें | सारनी क्षेत्र की विभिन्न वार्डों में कई स्थानों पर डामरीकृत सड़क अत्यन्त जीर्ण शीर्ण अवस्था में होने के बावजूद भी इन सड़को का जिस पर आवागमन लगातार होता है का सुधार नहीं किया जा रहा है। ऐसी सड़को का गुणवत्तापूर्वक पैच वर्क किये जाने हेतु संबंधित को निर्देशित करने की कृपा करें। ज्ञापन सोपने वालो में अप्पू शेख,प्रवीण पाल,गोपाल घूमरकर,संतोष देशमुख पार्षद 29 नंबर,दीपक बचले,अंकित सातनकर,अरविंद,सनी,बाबा, मोहरे,बालाजी,सेलू,,मुन्ना,दीपक यादव,मिलिंन,राहुल नागले,लक्ष्मण डोटे,राशिद खान आदि लोग उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!