सारनी:पाथाखेडा पुलिस द्वारा बडी मात्रा मे अवैध कोयला किया गया जप्त।
सारनी:- पुलिस स्टाफ पाथाखेडा को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम खडकाढाना, सेमलताल मे ईटा भट्टों के पास बडी मात्रा में अवैध कोयले का भण्डारण किया गया है उक्त सूचना पर उनि राहुल रघुवंशी, सउनि रामबगान कुमरे प्रआर अरविंद सै. विनोर, सै. हीरालाल मौके पर पहुंचे जो खडकाढाना, सेमलताल में पुलिस को दो जगह कोयले का भण्डारण मिला जिसे रमेश उर्फ बबुआ कुशवाहा व रवि मर्सकोले द्वारा मौके से हटाये जाने का कार्य किया जा रहा था। दोनो से उक्त कोयला भण्डारण के कागजाद के बारे में पूछने पर कोई दस्तावेज नही होना बताया गया। ईटा भट्टा चलाने के लिए चोरी छिपे कोयला इक्कठा करने वालों से खरीदना व बंद खदानों से चोरी करना बताया गया। उक्त दोनो आरोपी रमेश उर्फ बबुआ कुशवाहा व रवि मर्सकोले को मौके से गिरफ्तार कर कोयले को जप्त कर लिया गया है। पुलिस द्वारा 07 ट्राली कोयला वजन 175 क्विंटल जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 75 हजार रुपये जप्त किया गया ।