कालीमाई व्यापारी संघ के अध्यक्ष पद हेतु आवेदन जारी।

सारणी। कालीमाई व्यापारी संघ के अध्यक्ष पद हेतु 25 दिसंबर को होने वाले चुनाव के लिये आज मुख्य निर्वाचन अधिकारी वीरेन्द्र सोलंकी द्वारा आवेदन पत्र जारी किया गया है जिसका शुल्क 250 रूपये निर्धारित किया गया आवेदन जमा करने कि तिथी 20 दिसबंर सायं 5 बजे तक तय की गयी।
मिडिया प्रभारी विनोद झरबडे़ ने बताया कि आज पहले दिन ही अध्यक्ष पद् हेतु प्रातः 11 बजे पीठासीन अधिकारी सुखदेव धोटे व मुश्ताक कादरी सहायक अधिकारी कमलेश पटैया की उपस्थिती मे पहला फार्म रमेश हारोडे द्वारा क्रय किया गया जबकि दोपहर बाद 4ः30 बजे द्वितिय फार्म राजेन्द्र माने द्वारा क्रय किया गया इस तरह आज पहले दिन ही 2 व्यापारीयों द्वारा आवेदन लिये गये।
कल 19 दिसंबर दिन रविवार को सायं 5 बजे तक आवेदन निर्वाचन कार्यालय मे प्रातः 11 बजे से प्राप्त कर सकते है ।