राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारंभ 9 जनवरी से 30 जनवरी तक चलेगा क्रिकेट का महाकुंभ

RAKESH SONI

राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारंभ 9 जनवरी से 30 जनवरी तक चलेगा क्रिकेट का महाकुंभ

 

आयोजन समिति ने इनामी राशि प्रथम पुरस्कार 151000 रुपए या बुलेट मोटरसाइकिल द्वितीय पुरस्कार 75000 या टीवीएस की एक बाइक दी जाएगी।

सारनी। जन आदर्श स्पोर्ट्स क्लब एण्ड वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में आयोजित स्वर्गीय विजय कुमार खंडेलवाल की स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 9 जनवरी से 30 जनवरी तक स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी फुटबॉल ग्राउंड पाथाखेड़ा में इसका आयोजन किया जाएगा।जिसकी तैयारी को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया आयोजन समिति ने सर्वसम्मति से इनाम की राशी बढ़ाने के अनुमति दी जिसमें प्रथम पुरस्कार 151000 हजार का इनाम एवं उप विजेता को 75000हजार की ईनामी रकम दी जायेगी।

स्वर्गीय विजय कुमार खंडेलवाल जी की स्मृति में आयोजित राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन की तिथि का ऐलान आयोजन समिति द्वारा शुक्रवार के दिन कर दिया प्रेस नोट जारी कर आयोजन समिति के संरक्षक रंजीत सिंह,जीपी सिह,सुधा चन्द्रा,नन्हे सिह, ने बताया कि प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी स्वर्गीय विजय कुमार खंडेलवाल जी की स्मृति में राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी फुटबॉल ग्राउंड में 9 जनवरी से 30 जनवरी के बीच खेला जाएगा जिसमें विजेता को 151000 की राशि या बुलेट बाइक एवं उपविजेता को 75000 रुपये की का नगद पुरस्कार या टीवीएस की बाइक दी जाएगी। इसके साथ ही ढेर सारे आकर्षक पुरूस्कार जैसे मैन ऑफ द मैच ,बेस्ट बॉलर,बेस्ट फील्डर, बेस्ट विकेट कीपर, बेस्ट दर्शक जैसे कई आकर्षक पुरस्कार रखे गए हैं जो भी इस टूर्नामेंट के मैन ऑफ द सीरीज रहेंगे उसको स्पोर्ट्स साइकिल प्रदान की जाएगी।आयोजन समिति के संरक्षक रंजीत सिंह ने बताया कि प्रतिवर्ष पाथाखेड़ा स्थित फुटबॉल ग्राउंड में क्रिकेट के इस महाकुंभ में 64 टीमे भाग लेती है जिसमे 1500 खिलाड़ी अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करते है इस प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र उत्तर प्रदेश झारखंड जैसे शहरो से खिलाड़ी आकर अपना शानदार प्रदर्शन करते हैं।जिसमे नागपुर इंदौर भोपाल होशंगाबाद रायपुर झारखंड इलाहाबाद हरदा टिमरनी बैतूल मुलताई चिचोली भैंसदेही सिवनी मालवा बाड़ी बरेली जैसे नामी-गिरामी टीम इस टूर्नामेंट में भाग लेती है ।आयोजन समिति ने इस वर्ष भी इनाम की राशि में बढ़ोतरी की है साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अन्य आकर्षक पुरुस्कार दिया जाएगा ।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!