वार्षिकोत्सव का हुआ समापन
गायत्री परिवार ने जताया सभी का आभार।
सारणी। स्थानीय गायत्री प्रज्ञा पीठ में वार्षिकोत्सव के अवसर पर आयोजित दीप महायज्ञ में ‘ गायत्री मंत्र से तनाव मुक्त जीवन’ नामक प्रेरक नाटिका प्रस्तुत की गई जिसमें श्री योगेश साहू, कांति गुलवासे, ललिता देशमुख, श्यामा पटेले, साक्षी तथा बाल कलाकार शौर्य, चेतन, अनमोल, खुशी शिवानी, अनन्या ने शानदार अभिनय किया तथा इस नाटिका द्वारा मानसिक तनाव से मुक्त जीवन प्रबंधन के सूत्र बताए. यज्ञ संचालन के दौरान पंडित रूपलाल जी ने बताया कि गलत राह पर चल रहे भटके हुए लोगों को सही राह पर लाना ही आज का युग धर्म है उन्होंने कहा कि कायरों और फैशन करने वालों का इतिहास नहीं बनता है देश और समाज की रक्षा के लिए साहसिक कार्य करने वाले, त्यागी और बलिदान करने वालों का इतिहास बनता है. बुधवार को गायत्री महायज्ञ के अंतिम दिन गुरु दीक्षा, विद्यारंभ, तथा पुंसवन संस्कार भी संपन्न हुए. समाज के लिए उत्तम कार्य करने वाले एवं यज्ञ में सहयोग देने वाले स्थानीय परिजनों को प्रशस्ति पत्र व भेंट देकर सम्मानित किया गया. गायत्री परिवार ट्रस्ट सारणी के सदस्यों ने यज्ञ कार्य में सहयोग देने के लिए सभी धार्मिक सामाजिक संस्थाओं, व्यापारी वर्ग, पत्रकार गण, दानदाताओं, समय दानियों, धर्म प्रेमी जनता, जनप्रतिनिधियों तथा कार्यकर्ता भाई बहनों के प्रति आभार जताया है.