देव आवाहन, पूजन से शुरू होगा गायत्री महायज्ञ

RAKESH SONI

देव आवाहन, पूजन से शुरू होगा गायत्री महायज्ञ


सारनी:- स्थानीय गायत्री प्रज्ञा पीठ के वार्षिकोत्सव आयोजन में सोमवार प्रातः 8:30 बजे से देव आवाहन, पूजन के साथ नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ प्रारंभ हो जाएगा. आयोजन के विषय में अधिक जानकारी देते हुए गायत्री प्रज्ञा पीठ के मुख्य प्रबंधक श्री गुलाबराव पांसे ने बताया कि आयोजन के लिए गायत्री परिवार के सभी कार्यकर्ता भाई-बहन, धार्मिक सामाजिक संस्थाओं से जुड़े सदस्यों, व्यापारी वर्ग , धर्म प्रेमी जन , पत्रकार बंधुओं व सभी धर्म प्रेमी नागरिकों का सभी तरह से उदारता पूर्वक सहयोग मिल रहा है हमारे ऋषियों ने यज्ञ को पिता की तरह पोषण देने वाला बताया है यज्ञ से शारीरिक मानसिक व आध्यात्मिक सभी प्रकार के रोगों का शमन होता है इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुए अंतरराष्ट्रीय गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा लंबे समय से गृहे गृहे गायत्री यज्ञ का अभियान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चल रहा है और इस यज्ञ में पुंसवन, अन्नप्राशन, विद्यारंभ, गुरु दीक्षा, विवाह और सभी प्रकार के संस्कार भी संपन्न कराए जाएंगे . यज्ञ के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है और शासन के दिशा निर्देशों के अनुरूप यज्ञ में शामिल होने वाले परिजनों को मास्क लगाकर आने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!