वार्षिक उत्सव के दूसरे दिन आयोजित हुआ नेत्र शिविर

RAKESH SONI

वार्षिक उत्सव के दूसरे दिन आयोजित हुआ नेत्र शिविर
रविवार को प्रज्ञा गीत अंताक्षरी प्रतियोगिता होगी

सारणी:- सारणी स्थानीय गायत्री प्रज्ञा पीठ में आयोजित निशुल्क मोतियाबिंद चिकित्सा शिविर में लायंस आई हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के नेत्र चिकित्सक डॉ रोशन पहाड़े एवं सहायक कविता राठोर, आरती यादव ने लगभग 300 रोगियों का नेत्र परीक्षण किया शिविर में मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए उपयुक्त पाए गए 40 रोगियों को चिन्हित किया गया तथा शेष रोगियों को औषधि दी गई कुछ रोगियों को चश्मे का उपयोग करने की सलाह दी गई . शिविर के दौरान आष्टा के श्री लखन श्रीवादी ने गोपालन एवं गोमूत्र चिकित्सा के संबंध में तथ्यपरक जानकारियों से अवगत कराया तथा बेरोजगारी दूर करने एवं असाध्य रोगों के निदान दोनों के लिए गौ सेवा, गोपालन तथा गोमूत्र चिकित्सा का अवलंबन लेने हेतु प्रेरित किया वार्षिकोत्सव आयोजन के तीसरे दिन रविवार सायं 7 बजे प्रज्ञा गीत, रामायण चौपाई, प्रेरक भक्ति गीतों की अंताक्षरी प्रतियोगिता रखी गई है गायत्री परिवार ट्रस्ट मंडल सदस्यों ने सभी से सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का ध्यान रखते हुए कार्यक्रम में भाग लेने व मास्क लगाकर आने का अनुरोध किया है.

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!