राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा साप्ताहिक गतिविधियों के अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाया गया।

RAKESH SONI

राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा साप्ताहिक गतिविधियों के अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाया गया।

सारणी। शासकीय महाविद्यालय सारणी में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा महाविद्यालय परिसर एवं हाट बाजार में स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने जहां पर प्रति सोमवार हाट बाजार लगता है वहां जाकर स्वच्छता के निर्देश दिए तथा नारों के साथ प्रकृति के तीन दुश्मन ,पाउच , पन्नी ,पॉलिथीन नारे लगाकर जागरूकता अभियान चलाया गया और राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रो श्री प्रदीप पंद्राम एवं महिला अधिकारी डॉ रश्मि रजक ने स्वच्छता हमेशा बनाए रखने के लिए सभी को प्रेरित किया साप्ताहिक कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक उमेश बछले, दल नायक दीना सकोम, आरती कुशवाहा, उप दल नायक अमोल शाहने, इशरत खान, क्रीडा नायक संस्कार गुप्ता, देवेंद्र नरवरे, दीप्ति ठाकुर, सलीना परवीन, अकबर सिद्दीकी ,उन्नति उईके, किरण नरवरे, दीपाली दास, निकिता साकले,निधि बचले, सन्नी झरबड़े पूनम सरकार। आदि स्वयंसेवकों एवं स्टाफ गण उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!