जातिवादी तोमर पर हो एट्रोसीटी एक्ट के तहत कार्रवाई :- महाले

RAKESH SONI

जातिवादी तोमर पर हो एट्रोसीटी एक्ट के तहत कार्रवाई :- महाले
मध्यप्रदेश पावर जनरेटी कम्पनी लिमिटेड के बाग बगीचों मे ठेका मजदूरों की मेहनत की कमाई खाते है उद्यान शास्त्री तोमर।

सारणी। उधान शास्त्री दुष्यंत कुमार तोमर पर जातिसूचक गाली-गलौज मानसिक प्रताड़ित करने एफआईआर दर्ज करने ठेका कामगारों ने की थाने में शिकायत
मध्यप्रदेश पावर जनरेटी कम्पनी के लिमिटेड के उधान शास्त्री प्रबंध दुष्यंत कुमार तोमर दारा आये दिन ठेका कामगार जो कि बाग बगीचों मे काम करते हैं अपने शासकीय दर पर मिलने वाली मजबूरी के लिए प्रबंधन को निवेदन किया था। जिसे घुसाये तोमर दारा सामुहिक रूप से ठेका मजदूरों से जाति सुचक शब्दों से मां बहनों की गन्दी गन्दी गाली-गलौज की और काम से निकालने की धमकी दी। ठेका कामगारों कहा आये दिन मजदूरों से शोषण दमन किया जाता है इसी मामले को लेकर गोंडवाना समग्र कांर्ति आंदोलन के एड राकेश महाले मध्यप्रदेश ठेका कामगार संगठन के गगाधर चडोकार बबलू नरे के नेतृत्व में काम बंद कर 50 से ज्यादा बाग-बगीचों मे काम करने वाले ठेका मजदूरों ने मिटिंग कर सारनी थाने पहुच कर उधान शास्त्री दुष्यंत तोमर पर अमानवीय व्यवहार करने मानसिक प्रताड़ित करने एवं जातिसूचक गाली-गलौज करने सहित विभिन्न धाराओं सहित एट्रोसीटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज करने लिए आवेदन दिया वह तत्काल एफआईआर करने के लिए आडे रहे जिस पुलिस प्रशासन द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुऐ जांच करने की बात कही है वहीं ठेका कामगारों ने चार दिन में कारवाई ने होने पर आंदोलन की चेतना पुलिस प्रशासन की होगी एवं जिसकी जुमेदारी शासन प्रशासन की होगी।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!