वन्य प्राणी की उपस्थिति की सूचना वन विभाग को दें अफवाहों पर ध्यान न दें वन विभाग ने जारी किए मोबाइल नम्बर

RAKESH SONI

वन्य प्राणी की उपस्थिति की सूचना वन विभाग को दें

अफवाहों पर ध्यान न दें

वन विभाग ने जारी किए मोबाइल नम्बर।

 

बैतूल। वन विभाग को वन परिक्षेत्र-मुलताई, आमला एवं ताप्ती के अंतर्गत वन्यप्राणी बाघ (टाइगर) आने की सूचनाएं ग्रामीणों द्वारा दी जा रही है। जामुनझिरी, केकडिय़ा, जौलखेड़ा, जम्बाड़ी, खतेड़ाकला, पंखा, सावरी आदि ग्रामीण क्षेत्रों से सूचनाएं मिल रही है कि उक्त क्षेत्रों में बाघ घूम रहा है।

वन मंडलाधिकारी दक्षिण बैतूल (सामान्य) श्री पुनीत गोयल ने बताया कि वन विभाग की टीम द्वारा बार-बार क्षेत्रों में जाकर देखा गया है, लेकिन प्रत्यक्ष रूप से किसी भी ग्रामीण एवं वन अमला को स्पष्ट रूप से बाघ (टाइगर) दिखाई नहीं दिया है। मौका मुआयना में कहीं बाघ की उपस्थित के चिन्ह वर्तमान में इस क्षेत्र में नहीं देखे गए हैं। उन्होंने बताया कि यह प्रकाश में आया है कि भयवश अथवा अन्य कारणों से बाघ की उपस्थिति की अफवाहें सोशल मीडिया में फैल रही है।
वन मंडलाधिकारी ने सभी से अपील की है कि इस प्रकार की अफवाहों पर विश्वास न करें, ना ही अफवाहें फैलाएं। यदि किसी को वन्य प्राणी की उपस्थिति के पदचिन्ह मिलते हैं तो स्थानीय वन विभाग के अमले को सूचित करें ताकि इस बात की पुष्टि कर समय पर उचित कार्रवाई की जा सके।

वन विभाग ने जारी किए मोबाइल नंबर
————————————–
वन्य प्राणी दिखाई देने की सूचना वन परिक्षेत्र अधिकारी मुलताई के मोबाइल नंबर 9424790406, वन परिक्षेत्र अधिकारी आमला के मोबाइल नंबर 9424790404 एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी ताप्ती के मोबाइल नंबर 9424790405 पर दी जा सकती है।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!