सुरक्षा सप्ताह का बुधवार को हुआ समापन।
सारनी। सतपुड़ा ताप विद्युत गृह में संरक्षा सप्ताह का बुधवार को समापन हुआ इस मौके पर मुख्य अभियंता आरके गुप्ता ने कहा की उद्योग हित में सुरक्षा सर्वोपरि हैं सुरक्षा के साथ बिजली का उत्पादन करना सभी की जिम्मेदारी हैं वही सदैव हर व्यक्ति को सुरक्षा के उपकरणों के साथ सेफ्टी से कार्य करना चाहिए। सप्ताह भर चले विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत पावर हाउस क्रमांक 4 में साज सज्जा प्रतियोगिता में समूह ए में पीएमडी प्रथम और टीएंडसी द्वितीय स्थान पर रहे। वही समूह बी में बीएमडी प्रथम और सीएचपी द्वितीय स्थान पर रहे। इसी तरह समूह सी में ईटीपी प्लांट को प्रथम पुरस्कार दिया गया।
सेफ्टी क्वीज प्रतियोगिता में विनीत कुमार पाल प्रथम, सुनील कुमार शिल्पी द्वितीय, शुभम धुर्वे तृतीय स्थान पर रहे।
स्लोगन प्रतियोगिता में हरिसिंह प्रथम, दीपशिखा इवनाती, द्वितीय फिरोज खान तृतीय स्थान पर रहे। सतपुड़ा ताप विद्युत गृह में हुई विभिन्न प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में अधीक्षण अभियंता केके बैरागी, आरके मरकाम, एसएन अतहर, शैलेंद्र वागदरे, सेफ्टी ऑफिसर देवेंद्र नागले, मुख्य चिकित्सा अधिकारी विजय रघुवंशी थे। मंच संचालन गोपाल अरोरा और कुंदन सलाम, आदित्य नारायण, जय साहू, महेंद्र कुमार,गोकुल दवंडे का विशेष सहयोग रहा।