शिवाजी ग्राउंड सारणी में निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया।

RAKESH SONI

शिवाजी ग्राउंड सारणी में निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया।

सारणी:- सजग लोक कल्याण समिति सांडिया के तत्वाधान में शिवाजी ग्राउंड सारणी में निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया शिविर का शुभारंभ सारणी के नगर पालिका उपाध्यक्ष भीम बहादुर थापा एवं कुनबी समाज के अध्यक्ष माणिक राव धोटे द्वारा फीता काटकर किया थापा द्वारा निशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजन समिति की सराहना की सजग लोक कल्याण समिति के संरक्षक डॉ कुंडलिक कालेलकर जी ने बताया कि इस शिविर में कुल 180 लोगों ने आंखों की जांच कराई जिसमें से 46 मरीज मोतियाबिंद एवं आंख की अन्य बीमारियों से ग्रसित पाए गए जिन का इलाज लायंस आई हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर परासिया मैं किया जाएगा सजग समिति के प्रवक्ता चंदू डोंगरे जी बताया कि आयोजन शासन द्वारा निर्धारित कोविड-19 को देखते हुए मास्क की व्यवस्था समिति द्वारा की गई
शिविर में इनका रहा विशेष सहयोग
आनंदराव सेलकरी, संतोष बर्डे ,राजू ठाकरे ,मोहन वागद्रे ,रेवाशंकर मगरदे (पार्षद), वासुदेव कोसे, महेंद्र सराटकर ,दिनेश मानकर, जितेंद्र देशमुख, विजय पडलक
महिला शक्ति का रहा सहयोग
श्रीमती रेखा डोंगरे श्रीमती कुमुद कालेलकर श्रीमती जागृति सराटकर श्रीमती रेखा बर्डे

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!