विश्व विकलांग दिवस पर दिव्यांग छात्र-छात्राओं का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित

RAKESH SONI

विश्व विकलांग दिवस पर दिव्यांग छात्र-छात्राओं का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित


बैतूल। विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर शुक्रवार 3 दिसंबर को जिले की विभिन्न शालाओं में अध्ययनरत दिव्यांग छात्र-छात्राओं के लिए उनकी सामथ्र्य के अनुसार विभिन्न प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिताएं एवं अन्य पाठ्य गतिविधियों को सम्मिलित करते हुए स्थानीय छत्रपति शिवाजी ऑडिटोरियम में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसके तहत जिले के सभी 10 विकास खंडों से विभिन्न विधाओं में चयनित होकर आने वाले प्रथम प्रतिभागियों को सम्मिलित किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन जिला शिक्षा अधिकारी श्री एलएल सुनारिया एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्रीमती शिल्पा जैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों के बीच रंगोली, चित्रकला, मेहंदी, कुर्सी दौड़, चम्मच दौड़, गायन इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के सभी दस विकासखंड से चयनित होकर आए दिव्यांग छात्र-छात्राओं के द्वारा बढ़-चढक़र अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया।

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री सुनारिया ने दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों को साधुवाद देते हुए उनके कार्यों की प्रशंसा की एवं विभिन्न आयोजनों में बच्चों को सम्मिलित कराने के लिए किए जा रहे प्रयासों की भी सराहना की गई। जिला परियोजना समन्वयक श्री सुबोध शर्मा द्वारा समेकित शिक्षा की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए शिक्षकों एवं अभिभावकों को प्रेरित किया कि वह दिव्यांग बच्चों को भी मुख्यधारा में लाने के लिए शासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों में बढ़ चढक़र सहभागिता करें, इस तरीके के जहां इन बच्चों को अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर प्राप्त होता है वही अन्य सामान्य बच्चों के साथ सहभागिता करने की प्रवृत्ति को बल मिलता है।

ये रहे प्रतियोगिताओं में विजेता
—————————–
जिले के दसों जनपद शिक्षा केंद्र द्वारा विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन कर आठ विधाओं में प्रथम चयनित दिव्यांग छात्र /छात्राओं को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सम्मिलित कराया गया।

रंगोली प्रतियोगिता मे कुमारी किरण मर्सकोले माध्यमिक शाला सलैया (घोड़ाडोंगरी )ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मेहंदी प्रतियोगिता में कुमारी स्नेहा पाल माध्यमिक शाला हीरापुर (घोड़ाडोंगरी) प्रथम रही, गायन प्रतियोगिता में सुभाष परते माध्यमिक शाला कान्हावाड़ी (घोड़ाडोंगरी) प्रथम रहे, चित्रकला प्रतियोगिता में प्रवीण/कृष्णा माध्यमिक शाला भैंसदेही प्रथम रहे, कुर्सी दौड़ (बालक) में राजू पांसे माध्यमिक शाला सीतापुर (भीमपुर) प्रथम रहे, कुर्सी दौड़ (बालिका) में कु. ज्ञानेश्वरी देशमुख माध्यमिक शाला गरव्हा (प्रभातपट्टन) प्रथम रही, चम्मच दौड़ (बालक) में आयुष चढ़ोकार माध्यमिक शाला गुनखेड़ (आठनेर) प्रथम रहे, चम्मच दौड़ (बालिका) में कु. भारती पंवार माध्यमिक शाला पांढुर्ना (आठनेर) प्रथम रही।

प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान अर्जित करने वाले बच्चों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र जिला शिक्षा अधिकारी श्री एलएल सुनारिया, जिला परियोजना समन्वयक श्री सुबोध शर्मा, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बैतूल के प्राचार्य श्री आरके दीक्षित व श्रीमती ज्योति प्रहलादी द्वारा प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन विभागीय उपयंत्री श्री डैनी गौड़, जन शिक्षक श्री भीम धोटे द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सफल संचालन में श्री विशाल भोपले, श्री अशोक इवने, श्री संतोष झरबड़े, श्री बीआर गायकवाड़, शिक्षकों एवं एमआरसीसी का सहयोग रहा।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!