विश्व हिंदू परिषद सारणी प्रखंड ने चलाया धर्म रक्षा निधि अभियान।

RAKESH SONI

विश्व हिंदू परिषद सारणी प्रखंड ने चलाया धर्म रक्षा निधि अभियान।

सारनी। विश्व हिंदू परिषद द्वारा हिंदू समाज का संगठन हिंदू समाज की सुरक्षा हिंदू कन्या रक्षा गौ रक्षा मठ मंदिरों की रक्षा सनातन संस्कृति की रक्षा हिंदू मान बिंदुओं की रक्षा एवं संवर्धन का कार्य निरंतर चलता रहता है हिंदू समाज पर होने वाले चतुर्दिक आक्रमण में अगर संघर्ष की भूमिका में कोई संगठन रहता है तो वह है विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल आज के इस समय में जब अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है तो हिंदू समाज के ध्यान में आता है कि श्री राम जन्मभूमि आंदोलन मैं हिंदू समाज के पक्ष में रामलला के लिए प्रत्यक्ष लड़ने वाला संगठन है विश्व हिंदू परिषद विश्व हिंदू परिषद साल भर में एक बार हिंदू समाज के बीच में समर्पण निधि एकत्रित करने हेतु निकलता है जिससे साल भर संगठन का कार्य नियमित रूप से चलता है उसी के निमित्त आज सारणी प्रखंड में संगठन के द्वारा धर्म रक्षा निधि समर्पण राशि एकत्रित करने के लिए विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता समाज के बीच में गए एवं समर्पण निधि संग्रह करी इस अवसर पर विभाग मंत्री प्रीति वर्धन चतुर्वेदी जिला उपाध्यक्ष सुनील भारद्वाज जिला मंत्री चेतन गुप्ता प्रखंड संयोजक लल्लन यादव प्रखंड मंत्री विजय पडलक लक पाथाखेड़ा नगर अध्यक्ष इंदू प्रजापति अन्य कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे l

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!