प्रज्ञा पीठ में निर्माण कार्य के लिए राशि स्वीकृत की।
सारणी। गायत्री प्रज्ञा पीठ में आज सारणी आमला क्षेत्र के विधायक डॉक्टर योगेश पंडाग्रे जी का भव्य स्वागत हुआ नगरपालिका के सौजन्य से गायत्री मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में विधायक महोदय ने गायत्री मंदिर के सामने रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गायत्री परिवार सारणी के ट्रस्ट मंडल सदस्य एवं कार्यकर्ता भाई बहनों ने परिसर में टीन शेड निर्माण के लिए शासन से सहयोग का आग्रह किया तथा विधायक महोदय ने 2 लाख रुपये की राशि के निर्माण कार्य की घोषणा की गायत्री परिवार ट्रस्ट सारणी के ट्रस्ट मंडल सदस्यों एवं कार्यकर्ता भाई बहनों ने करतल ध्वनि से इस घोषणा का स्वागत किया और विधायक महोदय के प्रति आभार व्यक्त किया है इस अवसर पर गायत्री परिवार सारणी द्वारा 10 दिसंबर से 15 दिसंबर तक आयोजित होने वाले वार्षिक उत्सव समारोह के लिए विधायक महोदय तथा उनके साथ आए सभी विशेष अतिथियों नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती आशा भारती, मंडल अध्यक्ष श्री नागेन्द्र निगम ,मुख्य नगर पालिका अधिकारी मेश्राम जी. श्री भीम बहादुर थापा,श्री कमलेश सिंह, श्री रंजीत सिंह तथा सभी आगंतुकों को गायत्री प्रज्ञा पीठ सारणी के वार्षिकोत्सव के अवसर पर आयोजित गायत्री महायज्ञ तथा सभी कार्यक्रमों मे भागीदारी हेतु आमंत्रित किया.