सांसद प्रतिनिधि का हुआ श्री राम मंदिर में भव्य स्वागत।

सारनी:- सतपुड़ा प्लांट के नवनियुक्त सांसद प्रतिनिधि अखिलेश तिवारी का सारणी के श्री राम मंदिर प्रांगण में हुआ भव्य स्वागत
नवनियुक्त सांसद प्रतिनिधि का सतपुड़ा व्यापारी संघ, सतपुरा थर्मल पावर प्लांट , ठेका श्रमिकों एवं समाज के जनप्रतिनिधियों ने अभिनंदन किया
अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे सारणी शहर में सतपुड़ा प्लांट के सांसद प्रतिनिधि नियुक्त होने अखिलेश तिवारी ने कहां की वह सारणी की गरिमा को बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे सारणी में थर्मल प्लांट के अलावा सौर ऊर्जा एवं नाभिकीय ऊर्जा के प्लांट स्थापित हो इसके लिए भी वह पूरा प्रयास करेंगे उन्होंने कहा कि श्रमिकों एवं कर्मचारियों के हित की लड़ाई लड़ना मेरे स्वभाव में ही है और मैं इसे जीवन भर निभाऊंगा इस अवसर पर
सतपुड़ा व्यापारी संघ के अध्यक्ष ने कहा कि आज हमने प्लांट के नवनियुक्त सांसद प्रतिनिधि का तिलक किया है और कल से हम नए प्लांट के लिए इनके साथ मिलकर लड़ेंगे ताकि ऊर्जा नगरी को उसका पुराना वैभव मिल सके
पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं पूर्व व्यापारी संघ अध्यक्ष श्याम मदान ने इस अवसर पर कहा कि अखिलेश तिवारी के सांसद प्रतिनिधि नियुक्त होने पर सारणी नगर के लोगों को उनसे बहुत अपेक्षाएं हैं नए प्लांट एवं नए स्रोत के सारणी नगर में निर्माण होने से लेकर अनुकंपा नियुक्ति एवं बेरोजगारों की समस्याओं तक को आप गंभीरता से लेंगे ऐसी हम आपसे अपेक्षा करते हैं
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष सुनील भारद्वाज सतपुड़ा ठेकेदार एसोसिएशन के सेक्रेटरी महेश चौहान दिनेश सावले कुनबी समाज के प्रचार सचिव प्रसार विजय पड ल क, श्रमिक नेता दीनदयाल रघुवंशी ,अनुकंपा नियुक्ति संघर्ष संगठन के निलेश त्रिपाठी, उमेश विश्वकर्मा भाजपा नेता रघुनाथ मालवीय, विजय मालवीय मठारदेव मेला समिति के सचिव अमरीश रघुवंशी एवं सिक्क समाज के ज्ञानी जी सहित के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत में बैतूल हरदा हरसूद के लोकसभा क्षेत्र के सांसद दुर्गादास जी को समस्त संगठनों ने द्वारा धन्यवाद प्रेषित किया l