टीका ही है कोरोना से बचने का एकमात्र उपाय:-प्रवीण सोनी
सारनी:- वेलफेयर क्लब थाने के पास वैक्सीनेशन सेंटर पर सेवा मैं लगे भाजपा आई टी सेल के जिला सहसंयोजक प्रवीण सोनी ने बुधवार को कोविशिल्ड का द्वितीय डोज लगाते हुए सभी आम जनमानस से यह निवेदन किया है कि टीका ही एकमात्र इलाज है कोरोना से बचने का इसलिए हर व्यक्ति को जिन्होंने अभी तक के टीकाकरण अभियान में भाग नहीं लिया है वह सभी नागरिक बंधुओं से अपील की है कि अधिक से अधिक मात्रा में अपने नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर टीकाकरण अभियान में भाग लेकर कोरोना का टीका अवश्य लगाएं विभिन्न कुछ लोगों के द्वारा समाज में भ्रांतियां गलत गलत फैलाई जा रही है जो पूर्णता गलत है उसी भ्रांति का खंडन करते हुए मैंने स्वयं कोरोना वैक्सीन का द्वितीय डोज आज लगवाया है और आप सभी जनमानस से भी निवेदन करता हूं कि आप भी जल्द से जल्द कोरोना वैक्सीन की प्रथम एवं द्वितीय डोज अवश्य रूप से लगाएं इस अवसर पर भाजपा युवा नेता आकाश साहू दिनेश यादव विन्नी राय राहुल कापसे महेंद्र सराटकर सहित अन्य लोग उपस्थित थे।