नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन दिनांक 9/12 /2021 दिन गुरुवार को।

सारणी। सजग लोक कल्याण समिति सांडिया के तत्वाधान में होने जा रहा है इसमें मरीजों की आंखों की जांच की जाएगी उसके पश्चात जिन जिन मरीजों को मोतियाबिंद की शिकायत होगी उनको मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए विश्व प्रसिद्ध हाईटेक मशीनों से सुसज्जित हॉस्पिटल लायंस आई हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर परासिया ले जाया जाएगा वहां रोगियों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन होगा जिसमें उन्हें वहां निशुल्क भोजन चाय नाश्ता एवं रुकने आदि की व्यवस्था की जाएगी रोगियों को अपने साथ हृदय रोग ,अस्थमा ,टीवी, एवं मधुमेह जैसी बीमारियों से ग्रसित है वह रोगी अपने द्वारा ली जाने वाली दवाईयां एवं डॉक्टर की इलाज की पर्ची साथ अवश्य लावे सभी मरीजों को अपने वोटर आईडी,कार्ड परिचय पत्र,आधार कार्ड या गरीबी रेखा कार्ड हो तो उनकी फोटो कॉपी लाना ना भूले निशुल्क नेत्र जांच शिविर मैं सहयोगी क्षत्रीय लोणारी कुनबी समाज संगठन सारणी,स्टेट बैंक ग्राहक सेवा केंद्र साईं कंप्यूटर सारणी ,कोसे वाच सेंटर सारणी पंजीयन के लिए संपर्क सूत्र
9926328056,877060837197544 12341, 99263 63743
दिनांक 9/12/2021 दिन- गुरुवार समय सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक स्थान- शिवाजी ग्राउंड सारणी