नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म करने की कोशिश, आरोपी की तलाश जारी।
सारनी। महिला संबंधित बढ़ते अपराधों को दृष्टिगत रखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद के द्वारा महिला संबंधित अपराध की रोकथाम और महिलाओं की सुरक्षा के लिए विभिन्न अभियान चलाए जा रहे हैं। जिससे कहीं ना कहीं महिलाओं तथा बच्चियों में जागरूकता आई है और वहां बिना डरे पुलिस तक पहुंच अपनी समस्या बता रही है। जिसके चलते पुलिस भी अपराधियों को धर दबोच ने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। बावजूद इसके महिलाओं संबंधित अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे। बीती रात नाबालिक बच्ची से दुष्कर्म करने की कोशिश का ताजा मामला प्रकाश में आया जिसमें पुलिस की सजगता से नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश करने वाले आरोपी की तलाश जारी है। जिस पर “भा.द.स 363,450,376 AB,506, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधि. 5m,6” के तहत मामला पंजीबद्ध कर न्यायालय पेश किया जाएगा। पीड़ित की मां ने एफ आई आर दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि कल शाम 6:00 से 7:00 के बीच वह अपने घर में खाना बना रही थी उसी समय उनका पड़ोसी अजीत कुमरे घर में आया और बेटी को बाहर ले गया और वहां से बहला-फुसलाकर खेत में ले गया जहा उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की जिस पर बेटी वहां से भाग निकली और आकर घटना की जानकारी सभी परिजनों को दी।
जब पुलिस को इस घटना की जानकारी मिली तो पुलिस ने तत्परता दिखाते पूछताछ कर मामले में अजित के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध किया।