एसडब्लूएस शिवाजी का अनिकेत हीरो संतोष ट्रॉफी म प्र की टीम मे खेलेगा

RAKESH SONI

एसडब्लूएस शिवाजी का अनिकेत हीरो संतोष ट्रॉफी म प्र की टीम मे खेलेगा

बैतुल :- मध्य प्रदेश सीनियर फुटबॉल टीम हीरो संतोष ट्रॉफी के केम्प में शिवाजी क्लब के 2 खिलाडीयों का चयन हुआ था शिवाजी क्लब के अध्यक्ष आदित्य पवाँर ने बताया की एमपीपीएल सीहोर और एमपी सीनियर बॉयज राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता बालघाट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले शिवाजी क्लब के खिलाडी अनिकेत कनौजिया और शिवाशीष सिंह को संतोष ट्रॉफी के कैंप में जगह मिली थी लगभग 15 दिन के फुटबॉल केम्प में म.प्र से 30 खिलाड़ी चुने गए जिसमें बैतूल के 2 खिलाड़ियों का चयन हुआ था लेकिन अनिकेत कनौजिया ने अपने खेल से सभी चयनकर्ताओं को प्रभावित करते हुए न सिर्फ अंडर 22 में जगह बनाई बल्कि वो म प्र की अंडर 11 प्लेइंग मे भी खेलेगा
ज्ञान हो की मध्य प्रदेश के हीरो संतोष ट्रॉफी टीम में पहली बार बैतूल के खिलाड़ी अनिकेत का चयन हुआ है एसडब्लूएस क्लब के सचिव मोहसीन खान ने बताया की हीरो संतोष ट्राफी वेस्ट जोन में म.प्र की टीम अपने कॉलिफाइन राउंड के 2 मैच खेलेगी जिसमें पहला मैच 1 दिसंबर को राजस्थान से जबकि दूसरा मैच 3 दिसंबर को महाराष्ट्र से पूर्णिमा यूनिवर्सिटी जयपुर में खेला जाएगा
अनिकेत की इस उपलब्धि पर जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल,सचिव नीरज डागा,प्रदीप खंडेलवाल,डेनी भावसर,आलोक तिवारी, पूर्व खिलाड़ी रमेश भाटिया,हेमन्तचंद दुबे,लल्ली वर्मा,नरेंद्र ठाकुर,अजीज खान, सुनील सूर्यवंशी,प्रीतम सिंह ठाकुर, अबिजर हुसैन, अतीत पवार,पुनीत खंडेलवाल, मंजीत सिंह साहनी,धीरज भारतीय, संदीप धोटे,शारिक खान ने बधाई दी

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!