चौराहों पर एलईडी डिस्प्ले से होगा योजनाओं का प्रचार, पीआईसी की बैठक में निर्माण कार्यों को मिली मंजूरी।

RAKESH SONI

चौराहों पर एलईडी डिस्प्ले से होगा योजनाओं का प्रचार, पीआईसी की बैठक में निर्माण कार्यों को मिली मंजूरी।

सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी में मंगलवार 23 नवंबर 2021 को प्रेसिडेंट इन काउंसिल (पी.आई.सी.) की बैठक का आयोजन किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष आशा महेंद्र भारती, पीआईसी सदस्यों व मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी.के. मेश्राम की उपस्थिति में एजेंडे के 22 बिंदुओं पर चर्चा की गई। योजनाओं के प्रचार के लिए पर एलईडी डीस्प्ले बोर्ड लगाने व विभिन्न कार्यों की समयावधि बढ़ाने तथा निर्माण की दरों को स्वीकृति दी गई। बैठक मे 4 बिंदुओं को छोड़कर शेष 18 बिंदुओं को पीआईसी ने सहमति प्रदान की।
नगर पालिका कार्यालय में अध्यक्ष कक्ष में आयोजित बैठक दोपहर 1.30 बजे शुरू हुई। बैठक में वार्ड 10 में मछलीकांटा गोंडी मोहल्ला में एलटी लाइन विस्तार कार्य के लिए प्राप्त निविदा दरों को स्वीकृति प्रदान की गई। आगामी ग्रीष्मकाल में सार्वजनिक जगहों पर प्याउ, पेयजल व्यवस्था के लिए मोटरपंप, स्टार्टर की दरें आमंत्रित करने पर निर्णय हुआ। आगामी जनवरी माह में प्रस्तावित मठारदेव बाबा मेले में पाइप लाइन मरम्मत एवं पंप हाउस ऑपरेटिंग के लिए श्रमिकों को रखने, जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र बैतूल के अनुसार राज्य मद के अंतर्गत स्वीकृत मा.शा. शोभापुर कॉलोनी के भवन निर्माण लागत 15 लाख को मंजूरी दी गई। ट्रेचिंग ग्राउंड में 15 मीट्रिक टन क्षमता का धर्मकांटा लगाने, पूर्व से स्थापित एलईडी मास्क पोलों के नए फाउंडेशन तैयार कर स्थान परिवर्तन करने, मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना फेज -2 के तहत चयनित स्थानों में विद्युत विस्तारीकरण कार्यों की समयावधि बढ़ाने, नगरीय क्षेत्रों में आवारा पशुओं की समस्या निराकरण करने व नियंत्रण करने के लिए आवारा कुत्तों का बंध्याकरण करने को स्वीकृति प्रदान की गई। इसके अलावा स्वच्छ भारत मिशन के तहत शासन की विभिन्न योजनाओं व सूचनाओं का प्रचार-प्रसार किए जाने के लिए। सार्वजनिक चौराहों पर एलईडी डिस्प्ले बोर्ड लगाने की योजना को स्वीकृति दी गई। बैठक में वार्ड 1 में रिटर्निंग वाल, वार्ड 1 में ही सीसी रोड, वार्ड 10 में मछलीकांटा क्षेत्र में पेविंग ब्लाक, वार्ड 33 में अंबेडकर प्रतिमा के समक्ष रोड एवं पेवर ब्लाक के कार्यों को स्वीकृति प्रदान की गई। पार्कों के संधारण को नपा द्वारा किए जाने, अंकुर अभियान पौधारोपण कार्य, वार्ड 10 में छत सहित मंच निर्माण कार्य व अवकाश संबंधित बिंदुओं को आगामी बैठक में रखे जाने का प्रस्ताव रखा गया। बैठक में पीआईसी सदस्य अनिता बेलवंशी, सायराबानो अंसारी, मनोज वागद्रे, नेहरू बेले, शांति पाल, सुखदेव वामनकर, शकुंतला पाटिल, उपयंत्री कमलेश पटेल, स्वच्छता अधिकारी के. के. भावसार, के.एल. सोनारे, विनायक बागडे, आरएस सतवंशी समेत अन्य शाखा प्रभारी व अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!