सांख्यिकी प्रबंधन प्रणाली के प्रभावी उपयोग हेतु टास्क फोर्स की बैठक आयोजित
बैतूल। योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग अंतर्गत राज्य में एवं जिला स्तर पर सांख्यिकी डाटा के संग्रहण/प्रबंधन प्रणाली को अधिक पेशेवर एवं वैज्ञानिक बनाने एवं राज्य नीति निर्धारण में सांख्यिकी डेटा के प्रभावी उपयोग बाबत प्रो. अमिताभ कुंडू की अध्यक्षता में टास्क फोर्स समिति का गठन किया गया है। टास्क फोर्स समिति की बैठक जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित की गई। इस बैठक में टास्क फोर्स के अन्य सदस्य संयुक्त संचालक आर्थिक एवं सांख्यिकी श्री व्ही.एस. धपानी, सेवानिवृत्त संयुक्त संचालक श्री जेपी परिहार तथा श्री एसडी महाले उपस्थित रहे।
बैठक में टास्क फोर्स ने जिले में आने का उद्देश्य बताया। जिला योजना अधिकारी द्वारा पावर पाइंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से फील्ड स्तर पर जिले की सांख्यिकी आंकड़ों के संग्रहण की स्थिति की जानकारी टास्क फोर्स समिति को दी। टास्क फोर्स समिति द्वारा सांख्यिकी आंकड़ो के संग्रहण, सर्वेक्षण में फील्ड में आ रही समस्या के संबंध मे सहायक सांख्यिकी अधिकारी/अन्वेषकों से चर्चा की गई एवं राज्य एवं जिले में सांख्यिकी आंकड़ो के प्रभावी संकलन हेतु सुझाव भी लिए गए। समिति द्वारा आंकड़ों का संग्रहण एवं सर्वेक्षण करने की विस्तृत जानकारी दी गई।
बैठक में जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय के जिला योजना अधिकारी श्री संतोष पटेल एवं कार्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।