ग्राम बाकुड के इंजीनियर चैन सिंह मर्सकोले बने माइनिंग अफसर गांव वालों ने किया भव्य स्वागत

सारणी:- ग्राम बाकुड़ में खुशी का माहौल छा गया जब गांव का बेटा जब अफसर बनकर गांव लोटा गांव वाले की दोरी खुशी मिली एक और गांव की दीपावली थी दूसरी ओर गांव का बेटा ने गांव का नाम रोशन कर रांची झारखंड में जोइनिंग लेकर गांव की दीपावली पर पहुंचा तो उनका भव्य स्वागत अभिवादन गांव के बुजुर्ग जनप्रतिनिधि और युवाओं ने बड़े जोर शोर से उनका स्वागत अभिनंदन क्या गया । एक आदिवासी परिवार में सामान्य घर के गरीब परिवार में जन्म लेने वाले जिनके माता-पिता अशिक्षित रहकर भी उनकी पढ़ाई गांव के प्राथमिक शाला से शुरू होकर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय घोड़ाडोंगरी में आदिवासी छात्रावास में 4 साल रहकर अपनी पढ़ाई को पूरी की तब भी परिवार की आर्थिक स्थिति सही नहीं थी कई मुसीबतों का सामना करते हुए पढ़ाई को महत्व दिया । ओर आज गांव का पहला बेटा नौकरी लगने में सफल हुआ है ग्राम बाकुड़ में आज तक कोई बड़े पद पर सरकारी नौकरी पर नहीं पहुंच पाया परंतु यह सपना पूरा करने में गांव का इंजीनियर चैन सिंह मर्सकोले ने माइनिंग अफसर बनकर कर दिखाया जिस के स्वागत के साथ गांव में स्वागत एवं आशीर्वाद रैली निकाली गई और गांव के दीपावली के गोठन पर उनके माता-पिता भाई गुरुओं का भी साथ में सम्मान किया गया इंजीनियर चैन सिंह मस्कुलर जी द्वारा गांव के उज्जवल ग्राम विकास शक्ति मंडल के मीडिया प्रभारी बाबा बाकुदेव समिति समिति आदिवासी छात्र संगठन के प्रभारी रहे ग्राम पंचायत बाजार समिति के सचिव और है गांव के धार्मिक सामाजिक कामों में बहुत सक्रिय रहे। उनके स्वागत में छोटू सिंह ऊइके युवा नेता सरपंच शांति सरजू कुमरे पूर्व जनपद सदस्य मानू मर्सकोले मनोज नागवंशी ,विनेश कूमरे,रितेश इवने वनरक्षक राजेंद्र ,सज्जुलाल कुमरे, कृष्णकांत नागवंशी अमित सोनू