मैमू ट्रेनो के शुरू होने का सांसद ने किया स्वागत आज आमला में आमला – छिंदवाडा ट्रेन को दिखाएगें हरी झंडी

RAKESH SONI

मैमू ट्रेनो के शुरू होने का सांसद ने किया स्वागत
आज आमला में आमला – छिंदवाडा ट्रेन को दिखाएगें हरी झंडी

बैतूल। बैतूल-हरदा-हरसूद संसदीय क्षेत्र के सांसद दुर्गादास उइके ने मैमू ट्रेनो के शुरू होने का स्वागत करते हुए रेल मंत्री अष्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया है। सांसद श्री उइके ने कहा कि आमला -छिंदवाडा ,आमला – इटारसी और आमला -नागपुर पैसेंजर मैमू ट्रेनों के शुरू होने से यात्रियो को लाभ मिलेगा। सांसद ने इन ट्रेनों को गरीब जनता की लाईफ लाईन बताते हुए इसे क्षेत्र की जनता के लिए बडी सौगात कहा। उन्होने कहा कि मैमू ट्रेने एक्सप्रेस गाडियो की ही तरह चलती है जिससे यात्रा का समय भी बचेगा। इन ट्रेनों के शुरू होने से अर्थिक गतिविधियो में भी इजाफा होगा। सांसद श्री उइके ने कहा कि क्षेत्रवासी एबीषटल को इटारसी तक चलाने की मांग लंबे समय से कर रहे थे अब आमला – इटारसी मैमू ट्रेन शुरू होने से जनता की मांग भी पूरी हो जाएगी।
सांसद आज आमला – छिंदवाडा मैमू ट्रेन को दिखाएगें हरी झंडी – सांसद दुर्गादास उइके आज बुधवार 17 नवंबर को सुबह 8 बजे आमला छिंदवाडा पैसेजर मैमू ट्रेन को रेल्वे स्टेषन आमला में हरी झंडी दिखाकर रवाना करेगें। ट्रेन संख्या 01319 अनारक्षित आमला से सुबह 8 बजे रवाना होकर 11.15 बजे छिंदवाडा पहुंचेगी। इसी तरह टेªन संख्या 01320 अनारक्षित शाम 6.15 बजे छिंदवाडा से रवाना होकर रात्रि 9.20 बजे आमला पहुँचेगी।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!