भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री माननीय मधुकर सांवले जी का किया स्वागत किया गया

RAKESH SONI

भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री माननीय मधुकर सांवले जी का किया स्वागत किया गया

सारनी:- भारतीय मजदूर संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं वर्तमान प्रदेश महामंत्री माननीय मधुकर सांवले जी का डब्ल्यूसीएल कोयला खदान के एक दिवसीय अधिवेशन में आगमन हुआ। तत्पश्चात नगर पालिका परिषद सारणी के नगर पालिका नगर पंचायत भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारी जिला अध्यक्ष कमल किशोर भावसार एवं जिला महामंत्री हरिओम कुशवाहा के नेतृत्व में संगठन के सदस्यगण के माध्यम से क्षेत्र में पधारे संघ के प्रदेश महामंत्री माननीय मधुकर सांवले, संघ के जिला अध्यक्ष पंजाब राव गायकवाड, जिला मंत्री विनय डोंगरे, सह मंत्री राकेश नामदेव, का पुष्प माला पहनाकर स्वागत स्वागत किया। नगरपालिका सारणी के इकाई सचिव निराकार सागर ने प्रदेश महामंत्री मंत्री जी को कहां की वर्तमान में बढ़ती महंगाई को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा आज दिनांक तक के दैनिक वेतन भोगियों को नियमित करने का आदेश किया जाना चाहिए। क्योंकि नगरी निकाय के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी न्यूनतम मासिक वेतन पर कार्य कर रहे हैं। जिसके कारण हमारी आर्थिक स्थिति वर्तमान ठीक नहीं है। नगर पालिका परिषद सारणी इकाई के अध्यक्ष ललित सोना ने कर्मचारियों के अन्य समस्याओं को बताते हुए कहा कि 2007 के पूर्व में विनियमित कर्मचारी एवं 2007 के बाद के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित किया जाना चाहिए। तत्पश्चात भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री माननीय मधुकर सांवली जी ने कहा कि, बहुत ही जल्दी भारतीय मजदूर संघ के माध्यम से मध्य प्रदेश सरकार के संबंधित विभाग के समक्ष आपकी जायज मांगों को रख कर निराकरण करने का प्रयास किया जाएगा। स्वागत कार्यक्रम में पदाधिकारी एवं सदस्यगण विनोद परिहार, रामकरण पथरोड, सतपाल सोनी, श्याम सोनी,महेश लोहिया, गणेश बरुआ, सिकंदर सारवान, कामदेव सोनी, गजाधर डोंगरे, बृजेश बामने, देवानंद सिंदूर, विक्की पथरोड, योगेश घोटे, अशोक सोना, रवि पथरोड, जसवंत चौहान, राष्ट्रों सोनी, राजेश पडेल, राकेश लोट, रितेश गोहर, अनिल उज्जैनवार, बहादुर लोट, विजय रत्ती, दीपक परिहार, आदि उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!