सांईखेड़ा में मेगा साक्षरता शिविर आयोजित
बैतूल:- आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अफसर जावेद खान के मार्गदर्शन में ग्राम सांईखेड़ा में शनिवार को मेगा साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में जिला न्यायाधीश तहसील मुलताई एवं अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति मुलताई श्रीमती शालिनी शर्मा सिंह, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती दीपिका मालवीय, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 श्रीमती कमला गौतम, श्री दीपेन्द्र मालू द्वारा विधिक जानकारी दी गई। इस दौरान जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री बी.के. पांडे, अधिवक्ता संघ मुलताई के अध्यक्ष श्री गिरधर यादव, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री मिथलेश डेहरिया, तहसीलदार, अधिवक्तागण सहित ग्राम पंचायतों के सरपंच-सचिव, पैरालीगल वालंटियर एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
शिविर के माध्यम से लगभग 1300 व्यक्तियों को नालसा, सालसा एवं विधिक सेवा प्राधिकरण से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर में जनपद पंचायत, आयुष विभाग, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, खाद्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, राजस्व विभाग के पदाधिकारियों द्वारा स्टॉल लगाकर विभागों द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
शिविर में खाद्य विभाग द्वारा 51 हितग्राहियों को राशन कार्ड पात्रता पर्ची प्रदान की गई एवं 6 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से लाभान्वित किया गया। इसी तरह महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 11 बालिकाओं को लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ दिया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 25 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं 15 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किया गया। हितग्राहियों को शिविर में उपस्थित अतिथियों द्वारा हितलाभ प्रदाय किया गया।
जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री मिथलेश डेहरिया ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत जिला एवं तहसील स्तर पर 25 लघु विधिक जागरूकता शिविरों का भी आयोजन किया गया। उक्त शिविर पैरालीगल वालंटियर्स द्वारा विभिन्न ग्राम पंचायतों, विद्यालयों एवं ग्रामवासियों के बीच आयोजित किए गए। इन शिविरों में 750 व्यक्तियों को नि:शुल्क विधिक सहायता, नालसा व सालसा योजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान योजनाओं से संबंधित पम्पलेट्स भी वितरित किए गए।