पिछड़ा वर्ग के सामाजिक, शैक्षणिक एवं आर्थिक स्थिति की जानकारी प्रस्तुत करें विभाग- श्री प्रदीप पटेल।

RAKESH SONI

पिछड़ा वर्ग के सामाजिक, शैक्षणिक एवं आर्थिक स्थिति की जानकारी प्रस्तुत करें विभाग- श्री प्रदीप पटेल।

 

 

बैतूल। मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के सदस्य श्री प्रदीप पटेल ने बुधवार को जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर पिछड़ा वर्ग की वर्तमान सामाजिक, शैक्षणिक एवं आर्थिक स्थिति की जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी शैक्षणिक संस्थाओं में पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों को मिल रहे लाभों की स्थिति, युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों का आंकलन तथा इसमें वृद्धि के उपाय, पिछड़े वर्ग के यु़वाओं हेतु कौशल उन्नयन कार्यक्रमों तथा प्रशिक्षणों के संचालन की वर्तमान स्थिति, पिछड़े वर्ग की सामाजिक, शैक्षणिक एवं आर्थिक कल्याण हेतु उपाय तथा अनुशंसाएं विषय पर जानकारी आयोग को प्रस्तुत करें। जिनके आधार पर आयोग अपनी अनुशंसाएं शासन को प्रस्तुत करेगा। उक्त अनुशंसाओं के आधार पर पिछड़ा वर्ग के हित में बेहतर रणनीति तैयार करने के लिए सरकार द्वारा प्रयास किए जाएंगे। बैठक में अपर कलेक्टर श्री श्यामेन्द्र जायसवाल, सहायक कलेक्टर श्री अंशुमन राज, सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण श्री विशाल श्रीवास सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!