जिले की 193 शालाओं में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे 12 नवंबर को
बैतूल। राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे 2021 अंतर्गत जिले की 193 शालाओं में 4439 बच्चों के मध्य सर्वे किया जाना है। उल्लेखनीय है कि अखिल भारतीय स्तर पर केंद्र शासन द्वारा कराए जाने वाले इस सर्वे के माध्यम से जो परिणाम या स्थिति प्राप्त होती है उसका उपयोग शिक्षा नीति एवं शिक्षा से जुड़े विभिन्न आयामों के निर्धारण के लिए किया जाता है।
जिला शिक्षा केन्द्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की 193 शालाओं की 235 कक्षाओं के विभिन्न माध्यमों के 4439 बच्चों के बीच यह सर्वे 12 नवंबर 2021 को किया जाएगा। इस हेतु जिले में व्यापक तैयारियां की जा चुकी है। कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिलाष मिश्रा के निर्देशन में गत 4 माह से इस हेतु विभिन्न स्तर पर व्यवस्थाएं की जा रही हैं, जिसके अंतर्गत व्यापक स्तर पर सर्वे से जुड़े दायित्वों का निर्वहन करने वाले लोक सेवकों का वृहद स्तर पर प्रशिक्षण, जिले की समस्त शालाओं के बच्चों को निरंतर अभ्यास कराया जाना, मॉक टेस्ट के माध्यम से बच्चों द्वारा की गई तैयारियों का सतत रूप से मूल्यांकन किया जाना इत्यादि प्रमुख हैं। सर्वे हेतु जिला स्तरीय समन्वयक स्थानीय लिटिल फ्लावर हायर सेकेंडरी विद्यालय बैतूल को बनाया गया है, जिला स्तरीय नोडल अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी के साथ जिला परियोजना समन्वयक एवं एडीपीसीआरएमएसए को सहायक नोडल अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। जिला स्तर पर इस सर्वे के लिए प्रभारी के रूप में जिला शिक्षा केंद्र से 02 सहायक परियोजना समन्वयक, प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर एक विकासखंड अकादमिक समन्वयक एवं प्रत्येक जन शिक्षा केंद्र स्तर पर एक-एक समन्वयक बनाए गए हैं।
जिले अंतर्गत की गई तैयारियों का जायजा लेने के लिए राज्य स्तर से विगत 2 दिनों से अधिकारी गण जिले के प्रवास पर हैं। लोक शिक्षण संचालनालय की ओर से उप संचालक श्री सुशील परसाई एवं राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के द्वारा श्रीमती प्रभा खत्री को जिला बैतूल हेतु जिला प्रभारी बनाया गया है। दोनों ही प्रभारियों द्वारा सघनतापूर्वक जिले के विभिन्न शालाओं का निरीक्षण, अवलोकन करने के पश्चात जिले में की गई तैयारियों की सराहना की गई है। परीक्षा के सफलतापूर्वक संचालन एवं संपादन हेतु स्कूल शिक्षा से जुड़ा संपूर्ण अमला लगातार प्रतिबद्धता के साथ जुड़ा हुआ है जिसके सार्थक परिणाम प्राप्त होना संभावित है।