डांस के महाकुम्भ का शुभारंभ भोपाल से

RAKESH SONI

डांस के महाकुम्भ का शुभारंभ भोपाल से

बैतूल:-  बैतूल जिले में पहली बार मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों जैसे :- भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, झाँसी, हरदा, खण्डवा, छिन्दवाड़ा होशंगाबाद, इटारसी, बीना ,बैतूल आदि से और महाराष्ट्र राज्य के नागपुर, परतवाड़ा और अमरावती से डांस के दीवाने आ रहे है। बैतूल शहर में तो हो जाइए तैयार जल्द ही नृति डांस अकेडमी द्वारा आयोजित
Open Dance Compitition
Beat Bang
जिसमे है Group Dance , Duet & Solo परफ़ॉर्मेन्स के द्वारा प्रतियोगिता का आगाज होगा।
पहला ऑडिसन 10 नवम्बर भोपाल के……..में होगा
इस प्रतियोगिता को आयोजित करने वाले नृति डांस अकेडमी के संचालक सोनू ठाकुर ने बताया कि इस प्रतियोगिता को आयोजित करने का उद्देश्य दबी हुई प्रतिभाओं को निखारना है । इसमें 1000 रुपये से लेकर 51000 तक की प्राइज मनी ट्रॉफीज रखी गई है , इसका ग्रेंड फिनाले बैतूल जिले में 31 दिसम्बर को होंना है।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!