केदारनाथ से मोदी लाइव भाजपाईयों ने मठारदेव में सुना पीएम का भाषण।

RAKESH SONI

केदारनाथ से मोदी लाइव

भाजपाईयों ने मठारदेव में सुना पीएम का भाषण।

 

सारनी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार की सुबह केदारनाथ में शंकराचार्य की समाधि एवं अन्य विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया। सारनी के बाबा मठारदेव मंदिर प्रांगण में केदारनाथ में आयोजित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया। सारनी नगर एवं ग्रामीण मण्डल के पदाधिकारियों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से पीएम के भाषण को सुना। सभी कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से बाबा मठारदेव के दर्शन कर क्षेत्र की समृद्धि और खुशहाली के लिए प्रार्थना की। लाइव प्रसारण के बाद भाजपा जिला महामंत्री कमलेश सिंह ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि देश के तीर्थ स्थानों पर मोदी के नेतृत्व में अकल्पनीय विकास कार्य हो रहे हैं।

मण्डल अध्यक्ष नागेंद्र निगम और मोहन मोरे ने बताया कि आज प्रदेश के 121 मंदिरों में कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसी क्रम में सारनी के बाबा मठारदेव मंदिर प्रांगण में लाइव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर पूर्व जिला मंत्री रणजीत सिंह,नपा उपाध्यक्ष भीम बहादुर थापा, मण्डल महामंत्री किशोर वरदे,पूर्व मण्डल अध्यक्ष सुधा चन्द्रा , राजकुमार नागले,रमेश खवसे,विनय मदने,बंडू माकोड़े, राकेश सोनी,मुकेश यादव,ललित यादव,राहुल कापसे,शिवराज यादव,प्रवीण सोनी,दिनेश यादव,विन्नी रॉय,राहुल वर्मा, सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!