तीन दिवसीय खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन
सारनी:- स्वर्गीय श्री दिनेश पवार सर की स्मृति में तीन दिवसीय संभाग स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. दिनांक 29 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर तक इस प्रतियोगिता का आयोजन वी-9 फिटनेस क्लासेस ने किया । इसके संचालक विजेंद्र पाल प्रतियोगिता के स्पॉन्सर रहे ।
इस प्रतियोगिता में 24 टीमों ने भाग लिया जिसमें से 16 टीमें बालक वर्ग के थे और आठ टीमें बालिका वर्ग के थे, जिसमें से बालक वर्ग में आमला विजेता रही और शोभापुर उप विजेता रही वही बालिका वर्ग में हरदा विजेता रही और शोभापुर उपविजेता रही । इस प्रतियोगिता के गेस्ट ऑफ ऑनर श्रीकांत चौधरी थे जोकि एटक यूनियन महामंत्री है एवं श्रीमान लोकेश सोनी जोकि पीएलएस इंटरनेशनल स्कूल के संचालक है ।
इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में आनंद नवांगे, राजेश मवासे, देवेंद्र पाल, सत्यरंजन सरकार, वसीम खान इत्यादि युवाओं का सहयोग रहा । वहीं लॉकडाउन के लंबे समय के बाद इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन होने से प्रतिभागी बेहद उत्साहित नजर आ रहे थे।