मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर रैली, मिनी मैराथन दौड़ एवं स्वच्छता अभियान आयोजित।

RAKESH SONI

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर रैली, मिनी मैराथन दौड़ एवं स्वच्छता अभियान आयोजित।

बैतूल। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, जिला शिक्षा केन्द्र एवं जनजातीय कार्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एक नवंबर को मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।

जिला शिक्षा अधिकारी, जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, जिला परियोजना समन्वयक की उपस्थिति में पुलिस ग्राउंड में स्कूली छात्र-छात्राओं, प्रशिक्षण केन्द्रों के खिलाडिय़ों द्वारा मिनी मैराथन में भाग लिया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ मध्यप्रदेश गान से हुआ। पुलिस ग्राउंड एवं उसके आसपास स्वच्छता के संदेश के साथ स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें उपस्थित सभी अधिकारियों, खिलाडिय़ों, छात्र-छात्राओं एवं आर्मी की तैयारी कर रहे युवाओं ने अपना सहयोग दिया। राष्ट्रगान के उपरांत मिनी मैराथन दौड़ पुलिस ग्राउंड से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गों- रैन बसेरा, मैकेनिक चौक, कांतिशिवा चौक, शनि मंदिर से होते हुए वापस एसपी ऑफिस चौक की ओर से मुख्य डाकघर के पास से होते हुए पुलिस ग्राउंड पर समाप्त हुई।
मिनी मैराथन दौड़ में प्रतिभागियों में से विजेता रहे प्रतिभागी बालक वर्ग में निहाल बाथरी तिरमऊ आमला, द्वितीय स्थान पर अमित सातपुते जेएच कॉलेज एवं तृतीय स्थान पर विशाल उइके जेएच कॉलेज रहे। बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर जेएच कॉलेज की कु. सारिका इवने, द्वितीय स्थान पर कु. पूजा बनकर एवं तृतीय स्थान पर सर्वोदय विद्यालय की कु. विशाखा लिखितकर रहीं।
मिनी मैराथन दौड़ में विजेता रहे प्रतिभागियों को भूतपूर्व सैनिक श्री विजय नरवरे द्वारा प्रमाण पत्र एवं मैडल प्रदान किए गए।

कार्यक्रम में श्री धर्मेन्द्र पंवार एवं श्री रामनारायण शुक्ला का विशेष सहयोग रहा। इस दौरान संयुक्त विभागों के पीटीआई, ग्रामीण युवा समन्वयक, जिला प्रशिक्षक, प्रशिक्षक एवं खिलाड़ी तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!