मप्र स्थापना दिवस कार्यक्रम की व्यवस्थाओं हेतु अधिकारियों को सौंपे दायित्व

RAKESH SONI

मप्र स्थापना दिवस कार्यक्रम की व्यवस्थाओं हेतु अधिकारियों को सौंपे दायित्व

बैतूल। आगामी एक नवम्बर को मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। ‘‘आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश’’ की थीम पर केन्द्रित यह कार्यक्रम लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में होगा। स्थापना दिवस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने विभिन्न व्यवस्थाओं के लिये अधिकारियों को दायित्व सौंपे है।

जारी आदेश के अनुसार स्थापना दिवस समारोह में राष्ट्रगान, मध्यप्रदेश गान, वंदेमातरम गीत गायन व्यवस्था एवं आमंत्रण पत्र वितरित कराने की व्यवस्था का दायित्व तहसीलदार बैतूल, जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र बैतूल एवं उप संचालक सामाजिक न्याय बैतूल को सौंपा गया है। स्टेडियम में बड़ी स्क्रीन लगाकर सायंकालीन राज्य स्तरीय कार्यक्रम के प्रसारण का आम जनता को दिखाने के प्रबंध का दायित्व मुख्य नगरपालिका अधिकारी बैतूल को सौंपा गया है। इसी तरह स्टेडियम में मंच एवं बेरिकेडिंग व्यवस्था का दायित्व वन विभाग, विद्युत विभाग, लोक निर्माण विभाग, सीएमओ बैतूल एवं सीईओ जनपद पंचायत बैतूल को सौंपा गया है। स्टेडियम प्रांगण की साफ-सफाई, ध्वनि एवं अन्य व्यवस्थाओं का दायित्व नगरपालिका बैतूल को सौंपा गया है। जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, लोकतंत्र सेनानियों एवं शहीद सैनिकों के परिवारों को विशेष तौर पर आमंत्रित किए जाने का दायित्व जिला सैनिक कल्याण अधिकारी बैतूल, तहसीलदार बैतूल, सीईओ जनपद पंचायत बैतूल को सौंपा गया है। मिनट-टू-मिनट के सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मंच संचालन का दायित्व डीपीसी, जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बैतूल को सौंपा गया है।

स्थापना दिवस समारोह के प्रात:कालीन कार्यक्रम जिसमें प्रमुखत: आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के लिए जनभागीदारी अभियान पर केन्द्रित गायन, वादन, नृत्य, वाद-विवाद प्रतियोगिता, मैराथन दौड़, रैली, प्रभातफेरी इत्यादि के आयोजन का दायित्व सीईओ जिला पंचायत, प्राचार्य जेएच कॉलेज बैतूल, डीपीसी, जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बैतूल को सौंपा गया है। शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था का दायित्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी बैतूल को सौंपा गया है।

विकासखंड ग्राम पंचायत स्तर के कार्यक्रम के लिए सीईओ जिला पंचायत बैतूल एवं शहरी क्षेत्र के परियोजना अधिकारी, जिला शहरी विकास अभिकरण को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। ये अधिकारी अपने अधीनस्थ ग्राम पंचायतों, जनपद पंचायतों तथा नगरीय निकाय में शासन के आदेशानुसार कार्यक्रम सम्पन्न कराया जाना सुनिश्चित करेंगे।

सम्पूर्ण कार्यक्रम के लिए सीईओ जिला पंचायत बैतूल को नोडल अधिकारी बनाया गया है। जिला मुख्यालय पर स्थित प्रमुख शासकीय भवनों एवं ऐतिहासिक स्मारकों पर एक नवंबर की रात्रि को प्रकाश की व्यवस्था की जाएगी। सभी कार्यक्रमों में कोविड-19 संबंधी गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!