आजादी का अमृत महोत्सव: बैतूल एवं भैंसदेही में जागरूकता शिविर आयोजित

RAKESH SONI

आजादी का अमृत महोत्सव: बैतूल एवं भैंसदेही में जागरूकता शिविर आयोजित

बैतुल:- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रधान जिला न्यायाधीश श्री अफसर जावेद खान के मार्गदर्शन में 28 अक्टूबर को लॉ कॉलेज बैतूल एवं शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया। लॉ कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती दीपिका मालवीय, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री मिथलेश डेहरिया द्वारा विधिक जागरूकता की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में लॉ कॉलेज के विधि छात्र-छात्राओं को नालसा तथा सालसा द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों तक पहुंचाये जाने के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही नेशनल लीगल सर्विस एप भी डाउनलोड करवाया गया।

शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही में आयोजित शिविर में व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1 भैंसदेही श्री विनोद अहिरवार द्वारा विधिक जागरूकता की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में लगभग 175 महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं को बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं योजना तथा हिन्दू विवाह अधिनियम, सम्पत्ति का अधिकार, बाल श्रमिक अधिनियम, मोटर व्हीकल एक्ट, घरेलू हिंसा, दहेज प्रतिषेध अधिनियम तथा अन्य सामान्य कानूनों की जानकारी दी गई। साथ ही डोर-टू-डोर व अन्य गतिविधियों के माध्यम से ग्रामीणों को नालसा तथा सालसा की योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में पैनल अधिवक्ता गण, पैरालीगल वालंटियर श्री जितेश वाडबुदे सहित महाविद्यालयीन छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!