विशाल दंगल का सफल आयोजन ग्राम सलैया में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी दंगल कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
सारनी:- जिसमें हरियाणा दिल्ली इंदौर राजस्थान रहटगांव बुधनी इटारसी छिंदवाड़ा बैतूल सहित विभिन्न स्थानों से पहलवानों ने अपने जोहर को दिखाया प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेश प्रतिनिधि मनोज मालवे जी ,जिला उपाध्यक्ष तिरुपति एरुल, ब्लॉक अध्यक्ष भगवान जावरे जी, जिला महामंत्री मनोज पंडित, जिला सचिव वसीम खान ,ग्रामीण मंडल अध्यक्ष ललित यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्यामू परते, एक राज यादव , राजेशसराठे,सरपंच मदन वरकड़े , कोमल यादव ,जगदीश यादव, भैया लाल यादव ,अल्केश यादव ,दीपक साहू, कमोद यादव मनोजयादव,प्रकाश सराठे दर्शक गण उपस्थित थे
Advertisements
Advertisements