पटाखों के कारण ना हो हिंदू देवी देवताओं का अपमान – पांडे
सारनी:- विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला मुलताई के सह मंत्री श्री लक्ष्मी कांत पांडे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि लंका विजय के उपरांत दीपावली श्री राम जी के 14 वर्ष वनवास से अयोध्या लौटने की खुशी में दीप जलाकर मनाए जाने वाला एक बड़ा धार्मिक आस्था का त्यौहार माना जाता है जिसमें माता लक्ष्मी का पूजन होता है ऐसे में प्रतिवर्ष पटाखे के व्यापारियों को इस बात की सूचना दी जाती है कि हिंदू धर्म के किसी भी देवी देवता की फोटो पटाखों के ऊपर ना लगाई जाए ना ही पैकिंग किये जाय।
परन्तु पटाखा व्यापारी पैकिंग किए हुए कार्टून पर और पटाखों के ऊपर हिंदू देवी देवताओं का फोटो लगाकर बेचते हैं जिससे हिंदू समाज के लोग पटाखे खरीद कर देवी देवताओं की फोटो को जलाकर अपमानित करते हैं जिससे कि हिंदू समाज की आस्था को ठेस पहुचती है।
श्री लक्ष्मी कांत पांडे जी ने बताया कि ऐसे व्यापारियों को चिन्हित कर उन पर पर प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई कराई जाएगी एवं उन्होंने बताया कि हिंदू समाज का प्रत्येक व्यक्ति ज्यादा से ज्यादा कुम्हारों के हाथ के बने हुए दिए खरीदें जो कि प्रत्येक घर में दीपावली में उपयोग में लिए जाते हैं। जिससे कि छोटा से छोटा व्यपारी कुम्हार वर्ग भी अपनी दीपावली की खुशियां परिवार के साथ मना सके।
Advertisements
Advertisements