मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के 77 लाख किसान परिवारों को 1540 करोड़ रूपए की राशि की वितरित। जिले के दो लाख 13 हजार 790 किसानों को मिला लाभ

RAKESH SONI

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के 77 लाख किसान परिवारों को 1540 करोड़ रूपए की राशि की वितरित।

जिले के दो लाख 13 हजार 790 किसानों को मिला लाभ।

 

 

बैतूल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को मिंटो हॉल भोपाल से मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत प्रदेश के 77 लाख किसान परिवारों को 1540 करोड़ रूपए की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से वितरित की।
जिला मुख्यालय पर एनआईसी सभाकक्ष में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का विधायक आमला डॉ. योगेश पंडाग्रे, प्रधान जिला पंचायत श्री सूरजलाल जावलकर, कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस, सीईओ जिला पंचायत श्री अभिलाष मिश्रा सहित हितग्राही किसानों द्वारा अवलोकन किया गया।

 

 

अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजनांतर्गत जिले के दो लाख 13 हजार 790 हितग्राही किसान लाभान्वित हुए हैं। इस दौरान विधायक डॉ. पंडाग्रे द्वारा दस हितग्राही किसानों को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत मिली दो हजार रूपए राशि के प्रतीकात्मक चेक वितरित किए गए। जिन किसानों को चेक वितरित किए गए उनमें सर्वश्री अनिल पिता दयाल निर्मले, बबलू पिता भद्दू गुबरेले, कुंजीलाल पिता सुखलाल कोकाटे, रामदास पिता जीवलाल कोकाटे, बलराम पिता इंदल गोचरे, राजू पिता केशो पाल, हीरालाल पिता हरचरण, छेदीलाल पिता मुली, अनिल पिता कल्लू सिंह एवं मंशाराम पिता रामलाल शामिल हैं।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!