सतपुड़ा पत्रकार वेलफेयर एसोसिएसन
16 अक्टूबर, प्रथम वार्षिक सम्मेलन का आयोजन।
सारनी। मठारदेव वार्ड न. 01 ओल्ड एल आई सी रोड पर स्थित राष्ट्रीय पंजीकृत A कार्यालय में दिनांक 16 अक्टूबर 2021 को प्रथम वार्षिक सम्मलेन का आयोजन किया गया, जिससे संगठन के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं समाज सेवक लोगो ने उपस्थित होकर सम्मेलन को सफल बनाया,
सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष शेख गफ्फार ने कहा कि क्षेत्र में पत्रकारों वेंडरों और पत्रकारिकता क्षेत्रों में जुड़े लोगो कि समस्याओं और कल्याण के लिए संगठन कार्य करेगा, संगठन को गति प्रदान करने के लिए पत्रकारों को जोड़ा जायेगा।
नगर अध्यक्ष श्री के कमलाकर उपाध्यक्ष उमेश विश्कर्मा, प्रवीण कनाठे, श्री हरिदास आथनकर ने अपने विचार रखते हुए बताया की इस दौर में पत्रकरिता करना बेहद कठिन कार्य है इन्हें भारी कठिनाइयों से गुजरना पड़ रहा है फिर भी पत्रकार आपने कार्यों को सफलता से निभा रहे है और जनसमस्याओं को शासन प्रसासन से अवगमन करवाकर कार्य करने हेतु बाध्य किया जा रहा है।
शकुंतला शास्त्री ने कहा की पत्रकारिता के साथ साथ समाज सेवा का कार्य भी करना है इसके लिए हमें ग्रमीण क्षेत्रों में विशेष ध्यान देकर संगठन द्वारा किये जाने वाले कार्यों को और तेज गति देने के लिए अगामी समय में संघर्ष करना पड़ेगा जो हमारी महिला दिंग सफलता पूर्व निभाने को तैयार है हम सब संगठन को गति प्रदान करने के लिए समस्त परदाधिकारी कार्यकर्ता सहयोग देंगे सभी नगर एवं प्रदेश देश वासियों को हार्दिक शुभकामनाये।
सम्मेलन में उपस्थित के कमलाकर ( नगर अध्यक्ष ) शकुंतला शास्त्री हरिदास आथनकर महेश सोनी नरेंद्र चौरसिया प्रवीण कनाठे दीपक सुने उमेश विश्वकर्मा देवीराम खातरकर अक्षत शास्त्री उपस्थित थे ।