रेफरी के गलत निर्णय से सीहोर ने बैतूल को हराया

बैतूल/सीहोर। मध्यप्रदेश प्रीमियर लीग फुटबाल टूर्नामेंट में सीहोर ने बैतूल को 2-0 से हराया मैच के पहले हाफ में 36 वे मिनट में बैतूल एसडब्लूएस टीम के खिलाड़ी ओवानी जूह ने सीहोर पर गोल मार दिया था लेकिन रेफरी ने उसे ऑफसाइड करार दिया जबकि वीडियो में साफ दिख रहा है की ओवानी जूह ऑफ साइड नही थे
मैच कमीश्नर को किया प्रोटेस्टें
एसडब्लूएस के टीम मैनेजर निरंजन नंदा ने मैच के 39 वें मिनट में ओवानी जूह को आफ साइड करार देने पर और सीहोर के रेड कार्ड खिलाडी को बेंच में बैठने को लेकर मैच कमिशनर के पास शिकायत दर्ज की हैl
बैतूल के शिवम विश्वकर्मा को फिर दिया रेड कार्ड
मैच रेफरी ने एसडब्लूएस के खिलाडी शिवम को डेन्जरस फाउल पर रेफरी ने सीधे रेड कार्ड दिखाया जबकि पहला कार्ड पीला दिखाया जाना था उसको बाद दूसरे पीले कार्ड के बाद रेड कार्ड दिया जाता है