जिले में आये 17 नए डॉक्टर, कमी दूर करने के प्रयास जारी

RAKESH SONI

जिले में आये 17 नए डॉक्टर, कमी दूर करने के प्रयास जारी

जिला चिकित्सालय में तीन डॉक्टरों की हुई पोस्टिंग

 

बैतूल:- जिले में डॉक्टरों की कमी दूर करने के प्रयास किये जा रहे है । पिछले एक महीने के अंदर जिले में 17 नए डॉक्टर आ चुके है । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए.के. तिवारी ने बताया कि पिछले दिनों कुछ डॉक्टरों के तबादले होने से जिले में डॉक्टरों की कमी सामने आई थी। जिसे दूर करने के प्रयास किये जा रहे है, इसी को लेकर जिले में 17 नए डॉक्टर आये हैं।

डॉ. तिवारी ने बताया कि जिला चिकित्सालय सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी नए डॉक्टरों की पोस्टिंग हुई है। जिला चिकित्सालय में 3 नई महिला डाक्टरों की पोस्टिंग हुई है जिसमें डॉ. श्रध्दा सोनी, डॉ. पल्लवी, डॉ. ऐश्वर्या ने ज्वाइन भी कर लिया है । इसके अलावा डॉ. बेवमा वर्मा की पोस्टिंग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैंसदेही में हुई है। डॉ. मधुकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोड़ाडोंगरी, डॉ. संजय बाड़बुदे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुलताई, डॉ. संदीप धुर्वे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीमपुर, डॉ. दिलीप घोड़की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेहरा, डॉ. अंशिका तायबड़े सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आमला, डॉ. मुकेश बागड़े सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुलताई, डॉ. सचिन आहतकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हिडली, डॉ. नेहा सिंह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वरखेड, डॉ. मयूरी मंडलेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धनोरा सहित दो अन्य डॉक्टरों की भी पोस्टिंग हुई है ।

डॉ. तिवारी ने बताया कि कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैस के लगातार प्रयास से स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए कार्य किए जा रहे हैं । इसी तारतम्य में जिला चिकित्सालय सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की कमी को दूर करने के प्रयास लगातार जारी हैं । अभी जिले में 17 नए डॉक्टर आ चुके हैं और जहां कमी है उसके लिए स्वास्‍थ्‍य संचालनालय भोपाल से पत्र व्यवहार चल रहा है और भी डॉक्टर जिले को जल्द मिल सकते हैं।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!