एसडब्लूएस बैतूल ने खेल युवा छिंदवाडा को 4-1 से हराया

RAKESH SONI

एसडब्लूएस बैतूल ने खेल युवा छिंदवाडा को 4-1 से हराया

बैतूल/सीहोर :- मध्यप्रदेश प्रीमियर लीग फुटबाल टूर्नामेंट में एसडब्ल्यूएस शिवाजी क्लब बैतूल ने खेल युवा कल्याण छिंदवाड़ा पर 4-1 से बड़ी जीत दर्ज की,मैच के पहले हाफ में कोई टीम गोल नही कर सकी बैतूल की ओर से अनिकेत के गोल से दूसरे हॉफ में 1-0 की बढ़त बना ली वही छिंदवाड़ा की ओर से काउंटर अटैक बनाते हुए 1-1 की बराबरी कर ली इसके बाद अनिकेत कनोजिया ने लगातार 3 गोल मारकर एसडब्लूएस को 4-1 से विजयश्री दिलाई,टीम के मेनेजर निरंजन नंदा और सभी खिलाडियों का सीहोर औषधि संघ के अध्यक्ष ओम राय ने स्वागत किया

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!