नगर मे धूमधाम से विराजित हुई माँ अम्बे की प्रतिमा
समिति के सदस्यो ने किया कोरोना मे मृत हुये लोगो को श्रद्धांजलि अर्पित
सारणी। पाथाखेड़ा कोयलांचल क्षेत्र के सारनी, शोभापुर एवं पाथाखेड़ा मे 7 अक्टूबर को बड़े ही धूमधाम से मैया की प्रतिमा की स्थापना की गयी। इसी क्रम मे पाथाखेड़ा स्थित दशहरा मैदान, फुटबॉल ग्राउंड मे भी सदभावना दुर्गा उत्सव समिति द्वारा मातारानी की प्रतिमा के साथ ही भगवान शिव और प्रथम पूज्य श्री गणेश जी की प्रतिमा को भी स्थापित किया गया है, समिति के सदस्यो ने बताया की जिस प्रकार मातारानी ने महिषासूर जैसे राक्षसो का वध किया था, और उसका अन्त किया उसी प्रकार हम सभी मिलकार मातारानी से प्रार्थना करे की वह कोरोना जैसे विकराल वायरस का अन्त करने मे हमारी सहायता करें। वही समिति के प्रदीप झा, राजेश मसतकर ने बताया कि भगवान शिव तो पूरी सृष्टि के पालनहार है, और वह अपनो भक्तो पर विशेष कृपा करते है, और उनकी पूजा से खुश होकर उन्हे मनचाहा वरदान भी प्रदान करते है, और उन पर कभी कोई विपदा नही आने देते है। समिति के रानू साहू, नंदकिशोर साहू, लक्षमन साहू, अखिलेश साहू, संजय प्रजापति, और अन्य सदस्यो का कहना था कि भगवान गणेश प्रथम पूज्य है और वह सर्वकार्य सिद्ध करते है, और वह सभी के कार्य सिद्ध करे हम यही प्रार्थना करते है। इसके साथ ही समिति के सदस्यो ने मिलकर समिति के कुछ सदस्य और नगर के अन्य लोग जो पिछ्ले वर्ष एवं इस वर्ष मे कोरोना महामारी के कारण अपनी जान गवा बैठे उन्हे श्रृद्धांजलि अर्पित की एवं अन्य नगरवासियो के अच्छे स्वास्थ की प्रार्थना मातारानी से की।