वेकोलि प्रबंधन के खिलाफ धरने पर बैठे भाजपा एवं बीएमएस कार्यकर्ता
सारनी। डब्लू सी एल प्रबंधन द्वारा तवा खदान पर आयोजित कन्टीन्यूअस माइनर पैकेज के शुभारंभ कार्यक्रम में सांसद और विधायक की उपेक्षा से नाराज भाजपा एवं बीएमएस के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को महाप्रबंधक कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया। भाजपा एवं बीएमएस के पदाधिकारियों ने प्रबंधन को आड़े हाँथ लिया और अंजाम भुगतने की चेतावनी दी। बीएम एस के क्षेत्रीय महामंत्री बिजेंद्र सिंह ने कहा कि जनप्रतिनिधियों का अपमान क्षेत्र की जनता का अपमान है। प्रबंधन को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।
प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए भाजपा जिला महामंत्री कमलेश सिंह ने कहा कि यह पहला मौका है केंद्र में अपनी सरकार होने के वावजूद भी हमे धरना देना पड़ रहा है। डब्लू सी एल के अधिकारियों की मनमानी के कारण हमें सड़क पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिंह ने कहा कि जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा से लोकतंत्र और जनतंत्र की उपेक्षा हुई क्षेत्र की जनता की उपेक्षा हुई है जो कभी स्वीकार नहीं की जाएगी वेकोली प्रबंधन के साथ कोल इंडिया भी इस उपेक्षा की साझी जिम्मेदार है। धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए भाजपा मंडल महामंत्री प्रकाश शिवहरे ने कहा कि तवा 2 खदान पर आयोजित कार्यक्रम वेकोली और कॉल इंडिया का कार्यक्रम नहीं दिख रहा था वह कार्यक्रम ईस्ट इंडिया कंपनी के कार्यक्रम की तरह ही था जहां लोकतंत्र के नुमाइंदो की खुली अवेलना की गई। ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मोहन मोरे ने कहा कि अफसरशाही की चाटुकारिता के अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के जनप्रतिनिधियों का अपमान हूआ है दोषियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए। कार्यक्रम को बीएमएस नेता प्रकाश राव, संजय सिंह,अशोक मालवीय,रणधीर सिंह,ओमकार शुक्ला,सुधा चन्द्रा, सुदामा सिंह,ने सम्बोधित किया। तत्पश्चात मंडल अध्यक्ष नागेन्द्र निगम के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोयला मंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन चौकी प्रभारी राकेश सरियामको सौंपा।
गौरतलब है कि डब्लू सी एल के कार्यक्रम में सांसद एवं विधायक की उपेक्षा से नाराज भाजपाईयों एवं बीएमएस कार्यकर्ताओ ने गुरुवार को प्रबंधन का पुतला दहन कर विरोध जताया था। शुक्रवार को भाजपाईयों ने बीएमएस के साथ मिलकर महाप्रबंधक कार्यालय के सामने दो घण्टे तक धरना दिया एवं प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। इस कार्यक्रम में नगरपालिका उपाध्यक्ष भीम बहादुर थापा नेता प्रतिपक्ष संजय अग्रवाल भारतीय मजदूर संघ के पूर्व महामंत्री अशोक मालवीय बीएमएस के अध्यक्ष प्रकाश राव महामंत्री विजेंद्र सिंह संजय सिंह देवेन्द्र भादे, शिबू सिह,फूलचंद यादव, विनय मदने,बंटी अग्रवाल,सतीश बोरासे,दिपक सिनोटिया, संदीप झपटे,अजय साकरे,कुबेर डोंगरे,गोलू राजपूत, मोनू साहू,दिलीप झोड,प्रकाश ड़ेहरिया,योगेश बडै,विन्नी राय,रमेश खबसे,प्रवीण सोनी, उपस्थित थे ।