कोई न छूटे अभियान
छूटे हुए ग्रामीणों को टीका लगाने के लिए कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे हैं कई जतन
कहीं घरों पर पहुंचकर टीके लगाए, तो कहीं बैलगाड़ी में बैठे लोगों को लगाया टीका
बैतूल। टीकाकरण महाअभियान के तहत जिले में शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करने के लिए मैदानी अमला पूरे जतन के साथ जुटा हुआ है। यह अमला अब वैक्सीनेशन केन्द्रों को छोडक़र लोगों के घरों तक पहुंच रहा है। इतना ही नहीं कच्चे रास्तों पर पहुंचकर भी लोगों को टीका लगाने की कवायद जारी है। रविवार को चिचोली विकासखंड में टीकाकरण दल द्वारा कच्चे रास्तों पर बैलगाड़ी से जा रहे लोगों को समझाइश देकर टीका लगाए गए।
टीकाकरण की इस मुहिम के दौरान विकासखंड चिचोली की ग्राम पंचायत चूनाहजूरी के ग्राम चूना खापा, ग्राम तारा, भैंसदेही के जम्बूढाना, भीमपुर की ग्राम पंचायत सिंगारचावड़ी के लोहारढाना सहित अनेक ग्रामों में मैदानी अमले के कर्मचारियों ने घर-घर पहुंचकर ग्रामीणों को कोविड वैक्सीन लगाई। चिचोली विकासखंड के दूरस्थ ग्राम गवाड़ी तक कच्चे रास्ते से पैदल चलकर मोबाइल टीम ग्राम तक पहुंची एवं ग्रामीणों को कोविड टीके लगाए। इसी तरह ग्राम तारा में पहुंचे दल द्वारा रास्ते में बैलगाड़ी से जाते हुए ग्रामीणों का भी टीकाकरण किया गया।
ग्राम पंचायत चांदबेहड़ा के ग्राम खोकरा में दल द्वारा गर्भवती महिला को समझाइश देकर कोविड टीकाकरण करवाया। विकासखंड भैंसदेही के ग्राम झल्लार में टीम द्वारा खेत में पहुंचकर ग्रामीणों का वैक्सीनेशन किया गया