एमपी फुटबाल लीग के लिए एसडब्लूएस शिवाजी का केम्प आज से लगेगा
बंगाल,दिल्ली,उ.प्र के खिलाडी पहुँचे
बैतूल। मध्य प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वाधान में एमपी प्रिमियर लीग फुटबाल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए एसडब्लूएस शिवाजी फुटबाल क्लब का ट्रेनिंग केम्प बैतूल के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में सोमवार से शनिवार तक आयोजित हो रहा है एसडब्लूएस के अध्यक्ष आदित्य पवार ने बताया की इस केम्प में खिलाडियों को प्रशिक्षण देने के लिए बीयू यूनिवर्सिटी भोपाल के एनआईएस मुख्य कोच हरविंदर सिंह धारीवाल बैतूल पहुँच चुके है केम्प में बैतूल सहित देश भर के चुनिंदा 40 खिलाडीयों का प्रशिक्षण फुटबाल केम्प लगेगा जिसमें से 30 खिलाडियों को चुन कर टीम में रखा जायेगे
Advertisements
Advertisements