बैतूल जिले के आमला सारनी विधान सभा में बीजेपी सरकार की विभिन्न जनविरोधी नीतियों के ख़िलाफ़ कांग्रेस द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया।

RAKESH SONI

बैतूल जिले के आमला सारनी विधान सभा में बीजेपी सरकार की विभिन्न जनविरोधी नीतियों के ख़िलाफ़ कांग्रेस द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया।

 

 

सारनी।आज सारनी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री भगवान जावरे जी के नेतृत्व में बढ़ती महंगाई डीजल,पेट्रोल,रसोई गैस,के दामो में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में धरना प्रदर्शन किया एवं पाथाखेड़ा चौकी प्रभारी को राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा | जिसमें कांग्रेस कमेटी,यूथ कांग्रेस, सेवादल,आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग,महिला कांग्रेस,एनएसयूआई,किसान कांग्रेस एवं कांग्रेस के सभी सक्रिय कार्यकर्ता गण समस्त पदाधिकारी एवं वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे |उन्होंने बताया कि कोविड के कारण जान गवाने वाले परिवारों को तत्काल पर्याप्त मुआवजा दिया जाए। कांग्रेस की न्याय योजना लागू कर सभी परिवारों को 7500 रु महीना दिया जाए।
तीनों काले कृषि कानून तत्काल वापस लिए जाए।
डीजल और रसोई गैस से एक्साइजड्यूटी कम कर जनता को राहत दी जाए। देश की बेशकीमती संपत्तियों एवं कम्पनियों को निजी हाथों में सौपना बन्द करो।
मनरेगा योजना में 200 दिन के रोजगार की ग्यारंटी प्रदान करो। पैगासस जासूसी मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराई जाए। सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योगों को तत्काल आर्थिक पैकेज दिया जाए। महंगाई कम करने के लिए सार्थक कदम उठाए जाए। युवाओं को रोजगार देने के लिए सरकार कार्ययोजना बनाये।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!