प्रधानमंत्री आवास के लिए ऋण शिविर 26 सितंबर को

RAKESH SONI

प्रधानमंत्री आवास के लिए ऋण शिविर 26 सितंबर को

 

 

सारनी। प्रधानमंत्री आवास अब जल्द ही लोगों को उपलब्ध किए जाएंगे। तेजी के साथ इस पर काम किया जा रहा है। प्रथम फेस के हितग्राहियों को नवंबर में उक्त आवासों का स्वामित्व मिल जाएगा। शासन के निर्देश पर उक्त कार्य को गति प्रदान कर दी गई है। इसी कड़ी में नगर पालिका परिषद सारनी में रविवार 26 सितंबर 2021 को सुबह 11 बजे से प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को न्यूनतम ब्याज दर पर आसानी से ऋण उपलब्ध कराने हेतु शिविर का आयोजन किया गया है।
शिविर में पंजाब नेशनल के प्रतिनिधिगण उपस्थित होकर ऋण स्वीकृत करने की कार्यवाही करेंगे । ऐसे आवेदक जिन्हें पंजीयन के उपरांत आवास आवंटित किए गए है तथा शेष अंशदान राशि जमा किया जाना है। ऐसे हितग्राहियों की अंशदान राशि हेतु उक्त ऋण शिविर रखा गया है। शिविर में पंजाब नेशनल बैंक के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। हितग्राहियों को ऋण प्राप्ति के लिए आधार कार्ड, पेन कार्ड की प्रतिलिपि दो पासपोर्ट फोटोग्राफ एवं आय प्रमाण पत्र साथ लाना होगा। नगर पालिका परिषद सारनी के पीएमएवाय शाखा के अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास कॉलोनी में एप्रोच रोड , सीवरेज सिस्टम , पार्क एवं सौंदर्यीकरण का काम भी शुरू कर दिया गया है । आवासों को तकनीकी एवं वास्तु शास्त्र अनुसार तैयार किया गया है। इसके अलावा आवासों को आधुनिक बनाने के लिए इनमें टाइल्स , बेहतर किचन , वेंटीलेशन की सुविधा है । लोगों को राष्ट्रीकृत पंजाब नेशनल बैंक से ऋण उपलब्ध कराने का मुख्य उद्देश्य उन्हें कम ब्याज दर एवं आसान ईएमआई पर लोन दिलाना है। अधिकारियों ने बताया ऋण उपलब्ध कराने संबंधित कार्यवाही पूरी कर ली गई है। ऋण शिविर में बैंक के अधिकारियों की मौजूदगी में काफी कम काजगी कार्यवाही में अतिशीघ्र लोन के प्रकरण तैयार कर इन्हें स्वीकृति दिलाई जाएगी। इससे हितग्राही के खुद के आवास का सपना अतिशीघ्र पूरा होगा।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!