शोभापुर माइंस में हुई चोरी का पाथाखेड़ा पुलिस ने किया खुलासा पाथाखेड़ा पुलिस ने किया स्क्रैप चोरों को गिरफ्तार

RAKESH SONI

शोभापुर माइंस में हुई चोरी का पाथाखेड़ा पुलिस ने किया खुलासा

पाथाखेड़ा पुलिस ने किया स्क्रैप चोरों को गिरफ्तार

खदान से चुराए हुए स्क्रैप कीमती करीबन ₹40000(चालिस हजार रुपये) का जप्ती किया गया

 

सारणी। थाना सारणी मे अपराध क्रमांक -547/21 धारा-454,380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही थी।
स्क्रैप चोरों को धरपकड़ के लिए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल सुश्री सिमाला प्रसाद के दिशा निर्देशन में एसडीओपी सारणी महेंद्र सिंह चौहान द्वारा टीम गठित की गई।
टीम द्वारा 1. सतवान पिता सुमर लाल धुर्वे उम्र 34 साल निवासी मैगजीन कॉलोनी शोभापुर 2. दिवाकर पिता राजेश यादव उम्र 20 साल निवासी मैगजीन कॉलोनी शोभापुर 3.रवि जाघव पिता सरवन उम्र 29 साल निवासी मैगजीन कॉलोनी शोभापुर 4.एक अपचारी बालक से पूछताछ पर बताया कि दिनांक 23-9-21 की रात 03 बजे शोभापुर माइंस से कन्वेयर बेल्ट बेरिंग 4 नग कन्वेयर बेल्ट रोलर 5 नग कन्वेयर बेल्ट शॉप एक नग लोहे के एंगल 4 नग चोरी किए हैं जो सतपुड़ा माइन की झाड़ियों में छुपा कर रखे हैं पुलिस द्वारा आरोपियों द्वारा बताए स्थान पर पहुंच कर उक्त स्क्रैप आरोपियों से जप्ती किया गया व आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । जिन्हें माननीय न्यायालय पेश किया जाता है।
उक्त टीम में पाथाखेड़ा चौकी प्रभारी राकेश सरयाम सहायक उप निरीक्षक रामबगस कुमरे सहायक उपनिरीक्षक एमएस हुसैन आरक्षक 273 गजानंद 266 विनोद आर 355 सोनू आर 570 आशीष की भूमिका रही

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!