आयुष्मान पखवाड़े के अंतर्गत आयुष्मान भारत दिवस का आयोजन 23 सितम्बर को

RAKESH SONI

आयुष्मान पखवाड़े के अंतर्गत आयुष्मान भारत दिवस का आयोजन 23 सितम्बर को

 

 

बैतूल। आयुष्मान भारत निरामयम मध्यप्रदेश योजना की जानकारी आम नागरिकों और हर पात्र व्यक्ति को देने के लिए 30 सितम्बर तक आयुष्मान पखवाड़ा संचालित किया जा रहा है। आयुष्मान पखवाडे में अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाने और जनसंवाद, ऑनलाइन संवाद के कार्यक्रम आयोजित कर योजना के प्रावधानों से हितग्राहियों को अवगत कराया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए.के. तिवारी ने बताया कि पखवाड़े के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले अस्पतालों और अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रोत्साहन स्वरूप प्रशस्ति- प्रत्र 23 सितंबर गुरुवार को सायं 5 बजे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सभाकक्ष में प्रदान किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि आयुष्मान योजना का प्रदेश में 23 सितम्बर 2018 को क्रियान्वयन शुरू किया गया था। योजना के तीन वर्ष पूरे होने पर 23 सितम्बर 2021 को आयुष्मान भारत दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।
आयुष्मान योजना में पात्र परिवार को एक वर्ष में योजना में इम्पैनल्ड अस्पतालों में 5 लाख रूपये तक का निशुल्क उपचार दिया जा रहा है। योजना के माध्यम से पात्र परिवार कोरोना, कैंसर, ह्रदय रोग, गुर्दा रोग, डेंगू, चिकुनगुनिया, मोतियाबिंद, घुटना एवं कूल्हा प्रत्यारोपण आदि रोगों का इम्पैनल्ड अस्पतालों में निशुल्क उपचार करा सकते हैं।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!